बॉलीवुड की चोटी की डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब भारत आई थीं तब वो इस देश के बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं. ना ही नोरा को फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ ख़ास जानकारी थी. हाल ही में नोरा ने शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री और ख़ासकर एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ जुड़ा अपना अनुभव साझा किया है. नोरा ने बताया है कि इस कास्टिंग डायरेक्टर का व्यवहार इतना ज्यादा खराब था कि उन्होंने अपना बोरिया बिस्तर पैक करके देश छोड़ने तक का मन बना लिया था.
नोरा के साथ असल में क्या हुआ था इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बताया था. नोरा के अनुसार, इस महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने फ़ोन करके उन्हें अपने घर बुलाया था. यह बात तब की है जब उन्हें भारत आए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था. नोरा कहती हैं कि उस महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने घर बुलाकर उनसे कहा कि, ‘यहां तुम्हारे जैसे बहुत लोग हो गए हैं, हमारी इंडस्ट्री तुम्हारे जैसे लोगों के चलते परेशान हो गई है.
तुम हमें नहीं चाहिए’. नोरा कहती हैं कि वो कास्टिंग डायरेक्टर चिल्ला-चिल्ला कर यह बातें कह रही थी. नोरा की मानें तो उस कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें टैलेंटलेस तक कह दिया था, यह सब बातें सुन उन्हें रोना आ गया था. हालांकि, करीना के शो पर नोरा ने उस कास्टिंग डायरेक्टर का नाम जाहिर नहीं किया. आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में नोरा को फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ (Satyameva Jayate) के सॉन्ग ‘दिलबर’ से पहचान मिली थी. यह सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था और इसमें नोरा के मूव्स को देख लोग उनके दीवाने हो गए थे. नोरा के चर्चित सॉन्ग्स में फिल्म ‘स्त्री’ (Stree) का कमरिया और ‘बाटला हाउस’ (Batla House) का ‘साकी-साकी’ शामिल है.