रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में अध्यक्ष श्री डेरहा राम साहू के नेतृत्व में हरदीहा साहू समाज रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मकर संक्रांति और छेरछेरा की बधाई देते हुए छेरछेरा सहित अन्य छत्तीसगढ़ी पर्वों पर अवकाश घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हरदीहा साहू समाज द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने हरदीहा साहू समाज द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह आयोजन की सराहना करते हुए इसे सभी समाजों के लिए अनुकरणीय बताया। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर हरदीहा साहू समाज के उपाध्यक्ष श्री हरीश साहू, श्री मुकेश साहू, श्री शत्रुघ्न साहू, श्री जनक साहू, श्री बी.आर. साहू, श्री खोरबारा राम साहू, श्री गजाधर साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।