दुर्ग। रक्तदान केवल एक नारा नहीं, बल्कि किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। इसी भावना को साकार करने के उद्देश्य से 25 जनवरी, रविवार को ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय दुर्ग में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

भारत में हर वर्ष लाखों यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, लेकिन मांग और आपूर्ति के बीच का अंतर आज भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। सड़क दुर्घटनाओं के शिकार, सर्जरी के मरीज, कैंसर एवं थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को समय पर रक्त न मिल पाने के कारण गंभीर संकट का सामना करना पड़ता है।

