दुर्ग/ 14 अक्टूबर। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत सड़क पर अवैध सब्जी पसरा लगाने वालों को निगम ने समझाईश देते हुए हटवाया।
आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने सड़क पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वालो पर कार्रवाही के लिए निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर सहायक बाजार अधिकारी थानसिंग यादव,ईश्वर वर्मा,शशिकान्त यादव,भुवनदास साहू सहित अमला मौजूद थे।
सड़क पर दुकान सजाने वाले, सड़क बाधित होने की शिकायत मिलने पर निगम को कार्यवाही करने को कहा। दीपावली त्यौहार नजदीक होने की वजह से बाजारों में रौनक बढ़ गई है।
वहीं कुछ दुकानदार बिक्री बढ़ाने सामानों को सड़क एवम जमीन पर सजाकर रख रहे है जिसे जप्त किया जाएगा। व्यापारी अस्थाई रूप से स्टॉल लगाकर सड़क पर दुकान सजाकर न रखे।
शुक्रवार को निगम अधिकारियों ने महाराजा चौक के पास सड़क को बाधित करने वाले सब्जी ब्यवसायियों को चेतावनी देकर छोड़ा
कहा दोबारा दुकान सड़क पर लगाया गया तो शख्त कार्रवाही के साथ जुर्माना वसूली जाएगी।
इसके अलावा निगम प्रतिबंधित कैरीबैग से सामान देते पाए जाने या प्रतिबंधित कैरीबैग रखने जाने और गंदगी फैलाने वाले सार्वजनिक भवन और शैक्षणिक संस्थान पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

![]()

