दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर अपनी निष्क्रियता को छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोल समस्या में लोगों को भ्रमित कर रहे हैं और अपनी नाकामी को नहीं बता रहे और टीकरा केन्द्र शासन पर फोड़ रहे हैं I
और कह रहे हैं कि हमारे पास मात्र चार दिन का कोयला स्टाक में है उसे कम से कम आठ दिन का होना चाहिए जबकि छत्तीसगढ़ में पावर उत्पत्ति के क्षेत्र में कार्यरत उधोगों के क्षेत्र में SECL के द्वारा पहले की तुलना में पावर सेक्टर के लिए 22 प्रतिशत से अधिक दिया जा रहा हैI
वर्तमान में तीन मिलियन टन कोयला हमारे पास स्टाक में है रेलवे के पास पर्याप्त मात्रा में रेक उपलब्ध है कहीं से कोई कमी नहीं है SECL को चालीस से पचास रेक कोल के सप्लाई हेतु मिल रहा है जो कि उनके लिए पर्याप्त हैI
9 मिलियन टन का अनुबंध छत्तीसगढ़ शासन से SECL का है , एक सौ पचास मिलियन टन का उत्पादन SECL के द्वारा प्रति वर्ष होता है जो कि अनुबंध का 1.5% भी नहीं है I कुसमुंडा खदान से हसदेव टी पी एस कोरबा सालाना सात मिलियन टन सीधे कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से SECL देता है
साथ ही कुछ प्लांट के लिए डेडिकेटेड रेल लाइन हैI मढवा पावर प्लांट में कोल सप्लाई छत्तीसगढ़ राज्य अपने खदान से देती है। वहां के कोल सप्लाई से SECL को कोइ मतलब नहीं है I

![]()

