दुर्ग।28 सितम्बर/ दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई,साथ ही निगम का अतिक्रमण टीम अमला पशुपालकों से रोका छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों समझाइश दिया जा रहा है की अपने पशु को सड़क पर न छोड़े।
नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने गोधन को संरक्षित करने रोका छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों को अपने मवेशी की सुरक्षा स्वंय करें।जिससे अनावश्यक घूमने वाले मवेशियों के चलते परेशानी न हो।उन्होंने कहा कि सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े हुए मवेशियों को शहरी गोठान में रखा जा रहा है और पशुमालिकों से अर्थदण्ड लेकर लौटाया जा रहा है, इसके बाद भी दोबारा पशुपालक के पशु आवारा की तरह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य शासन के द्वारा गोधन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।
सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु ने यातायात में बाधक बनकर दुर्घटना का कारण बन कर रही है। जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन दोनों की हानि होती है। निगम की अपील है कि इससे बचने ने के लिए पशुपालक अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर आवारा घूमने न दें।
आवारा आ पशुओं को पकड़ने के लिए अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा ने बताया कि टीम ने आज चौक चौराहों एवं अंदरूनी बस्तियों में भी आवारा पशुओं को पकड़ने का काम आज किया गया।
अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में टीम ने आज इंदिरा मार्केट, पटेल चौक,मालवीय नगर,पोटिया चौक,सिविल लाइन,स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों से पशुओं को पकड़कर गौठान भेजा।
इसके अलावा टीम प्रतिदिन निरीक्षण कर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।



