दुर्ग/27 सितम्बर। नगर पालिक निगम के डाटा सेंटर सभागार में आयुक्त प्रकाश सर्वे की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक हुई।बैठक में आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन लंबित प्रकरण जिनके निराकरण की समय सीमा में निराकरण कर प्रस्तुत नही करने पर अधिकारियों कहा कार्यो में देरी न करें।
जिंसमे टीएल की बैठक जनचौपाल,,समयसीमा पी.जी.एन. सहित विभागीय चर्चा की नस्तियों पर त्वरित कार्रवाही करने के लिए निर्देश दिए। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में प्रोत्साहित करने,
प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 के आयोजन के लिए तैयारी करने को कहा गया।इसके बाद उन्होंने कहा कि सीमा समीक्षा बैठक में लंबित प्रकरणों की संख्या जहाँ प्रति सप्ताह बड़ रही।टीएल की बैठक में कहा कि सड़को में भीख मांगने वाले,लावारिश मानसिक रूप से कमजोर व बुजुर्गों महिला व पुरुषों का सर्वे करने के लिए निर्देशित किया
इसके लिए भवन की स्वीकृति की गई है,जहाँ इनका इलाज किया जा सके।सी मार्ट के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा,आयुक्त ने अधिकारियों को निर्माण कार्यो में गति लाने निर्देशित किया सभी विभागीय प्रमुख अपने विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण कर अवगत कराए।
उन्होंने कहा टीम प्रतिदिन वार्डवार सर्वे कराकर आवासीय भवनों पर वाणिजिक उपयोग करने वालो पर पेनाल्टी राशि वसूल करने की कहा कहा कि गई उसकी जानकारी मांगी।राजस्व अधिकारियों को इस जांच के लिए समय दिया गया है।
जांच रिपोर्ट तैयार कर मुझे अवगत को कराए। निगम आयुक्त ने कहा कि कई दफा यह देखने में आया है कि आवासीय प्रयोजन के लिए गए भूखंड में व्यावसायिक प्रयोजन का इस्तेमाल किया जाता है। राजस्व विभाग के अधिकारी इसकी जांच करेंगे।
इसके बाद आगे क्या कार्रवाई की जाएगी। इस पर विचार किया जाएगा।जांच रिपोर्ट देनी होगी आयुक्त ने राजस्व अधिकारियों से कहा जांच की जानकारी समय पर दिया जाए। एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट तैयार कर निगम आयुक्त को देना है। निगम आयुक्त ने कहा कि कई दफा यह देखने में आया है कि
आवासीय प्रयोजन के लिए गए भूखंड में व्यावसायिक प्रयोजन का इस्तेमाल किया जाता है। राजस्व विभाग के अधिकारी इसकी जांच करेंगे। इसके बाद आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।
लोक सुराज अभियान, कलेक्टर जनदर्शन, टीएल बैठक, मुख्यमंत्री जनदर्शन आदि से प्राप्त आवेदनों का निराकरण आदि की जानकारी ली।सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यों का निराकरण करने कहा।
इस दौरान बैठक में उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा,सहायक अभियंता आरके जैन,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,लेखाधिकारी आरके बोरकर,सचिव शरद रत्नाकर,
निज सहायक आयुक्त मनोहर साहू,जनसंपर्क अधिकारी धनसिंह यादव, उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,निज सहायक आयुक्त शुभम गोइर,आशुतोष ताम्रकार,रोशनी आहूजा,पीआईयू शेखर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहें



