सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में नसंबदी आपरेशन करवाने वाली महिला की स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद मौत हो गई । महिला की मौत के बाद स्वजनों ने डांक्टर पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया हैं
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ ने जांच के लिए कमेटी बनाई है और महिला का आपरेशन करने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ को हटा दिया है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कोलिहापुरी निवासी दिलेश्वरी पति राजेश साहू ( 28 ) 20 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में नसबंदी करवाने के लिए भर्ती हुई ।
चिकित्सीय परीक्षण के बाद 21 सितंबर को महिला का नसबंदी किया गया ।
आपरेशन के बाद उसे श्वांस लेने में तरलीफ होने लगी । तत्काल 108 एबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल लाया गया । लेकिन उपचार के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुई और शाम चार बजे के आसपास मौत हो गई ।
मृतका के पति व अन्य स्वजनों ने डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
इस मामले को सीएमएचओ से निवेदन हैं कि टीम गठित करके बारीकी से जांच करवाये ताकि दुबारा और किसी भी प्रकार की घटना न हो सकें।
वैसे कुछ दिन पहले भी उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो वारयल हुआ था कि मरीज लाइन में खड़े हैं और स्टाप के नर्स लोग मोबाइल में बिजी हैं।



