वार्ड 4 गया नगर क्षेत्र के रहवासी इन दिनो आवारा सांडो से परेशान है कारण की आऐ दिन सांडो द्वारा आम लोगो पर हमला कर चोटिल किये जाने तथा लावारिश गायो के झुंड व उनकी आपसी लड़ाई से वाहनों व सम्पतियों व राहगीरों को होने वाले नुकसान से लोग दशहत में है
औऱ ताजा घटना में रविवार को गया नगर मे एक व्यक्ति को सांड ने बुरी तरह घायल कर दिया
जिनसे उनके हाथ फैक्चर हो गया और उन्हें काफी चोटे आई जिससे आक्रोशित लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन को दी जिस पर वार्ड पार्षद ने इसकी जानकारी निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे को देते हुए वार्ड में बार बार सांडों व गायो की बर्दी से लोगो की समस्या से अवगत कराकर इन जानवरो को गौठान में ले जाने की मांग की थी
जिस पर आज निगम की काऊ कैचर टीम ने सांडो को पकड़ने का अभियान चलाया जिसमे कुछ जानवरो को पकड़ने के बाद टीम वापस लौट गया जिस पर वार्ड पार्षद व नागरिको ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी खतरनाक सांडो को पकड़ने की मांग की है।
इस सम्बंध में वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने कहा कि प्रदेश की भुपेश बघेल की सरकार ने अपने महत्वपूर्ण योजना के तहत गायो सांडों जैसे आवारा पशुओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में गौठानो का निर्माण कराया है
ताकि सड़को व गलियों में विचरण करने वाले इन पशुओं को रखा जा सके किंतु दुर्ग निगम क्षेत्र में इसका पालन होता दिखाई नही दे रहा हूं वो भी जब इस परिषद के शपथ ग्रहण समारोह स्वयं मुख्यमंत्री जी ने इसे प्राथमिक्ता से लेने के निर्देश दिये थे
फिर भी विगत ढाई साल में यह समस्या जस की तस बनी हुई है बल्कि अब सांड व आवारा गाये खाने की लालच में घरों में भी घुस रहे है और लोगो पर हमला भी करने लगे है इसी प्रकार आवारा कुत्तों का भी आतंक बढ़ता जा रहा है
लेकिन निगम महापौर व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस उपाय नही किए जाने व गोठनो में उचित व्यवस्था नही होने के चलते काऊ कैचर टीम भी इन जानवरों को पकड़ने में कतराने लगे है
जिसका खामियाजा अब लोगो को भुगतना पड़ रहा है और रविवार को गया नगर में 55 वर्षीय मेहतर लाल सोनी को आवारा सांड से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाना पड़ा
किंतु उनके हाथ फैक्चर हो गया व शरीर अंदर व बाहरी गम्भीर चोट आई है इसके अलावा वार्ड के आधा दर्जन से अधिक लोगो इन सांडो हमले झेलना पड़ा है
जिससे अब वार्डवासी आक्रोशित है और निगम प्रशासन से सभी आवारा पशुओं को पकड़कर ले जाने की मांग की है साथ ही कुत्तो को भी पकड़कर ले जाने की मांग की है।



