संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष गुप्ता पिता दुखीलाल गुप्ता उम्र 43 साल निवासी चंद्र नगर कोहका भिलाई की रिपोर्ट पर दिनांक 10.09.2022 को मामले के पीड़ित बालक उम्र 14 साल दिनांक 10.09.2022 को 14.00 बजे घटना स्थल प्रार्थी के मकान चंद्रनगर कोहका से प्रतिदिन के भांती ट्यूशन जा रहा हूं कहकर स्कूल बैग एवं सायकल लेकर घर से निकला था
जो वापस नहीं आने की रिपोर्ट पर चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला में अपराध क्र. 887 / 2022 धारा 363 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वर्तमान परिस्थिति में बालक एवं बालिकाओं पर घटित अपराध पर मुस्कान अभियान के तहत त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू. सी. ए. डब्ल्यू.
श्रीमती मीता पवार, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर नसर सिद्धकी के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित चौकी स्मृतिनगर से जांच के दौरान पीड़ित के मकान से लेकर अवंती बाई चौक से गदा चौक से सुपेला घड़ी चौक से नेहरू नगर चौक से रेल्वे स्टेशन दुर्ग तक सभी सीसीटीवी लगे स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से बालक को रेल्वे स्टेशन दुर्ग जाना पाया गया।
जिस पर वरि० अधिकारियों के निर्देशानुसार रेल्वे सुरक्षा बल एवं रेल्वे सुरक्षा चौकी को बालक का फोटो एवं हुलिया बताकर समस्त रेल्वे स्टेशन को एलर्ट कराया गया था,
कि इसी दौरान मुम्बई महाराष्ट्र से रेल्वे सुरक्षा बल से प्राप्त सूचना पर पीड़ित बालक को आरपीएफ थाना रोहा जिला रायगढ़ महाराष्ट्र से दिनांक 14.09.2022 को बरामद कर लाकर पीड़ित के परिवार को सुपुर्द कर
पीड़ित के परिवार में मुस्कान लाई गई। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी स्मृति नगर से सउनि राघवेन्द्र सिंह एवं आरक्षक आशीष यादव, संजीव ओझा एवं जयनारायण यादव की उल्लेखनिय भूमिका रही



