पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा के मार्गदर्शन में दिनांक 14.09.2022 को थाना बोरतलाव क्षेत्र के ग्राम पीटेपानी में एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा थाना बोरतलाव के थाना स्टाफ के साथ ग्राम पीटेपानी पहुंचकर चलित थाना लगाया गया।
उपस्थित ग्रामीणों के बीच सबसे पहले एसडीओपी पटेल द्वारा ग्राम पीटेपानी एवं आसपास के उपस्थित लोगों से रू-ब-रू होकर उनसे समस्या पूछा गया, जो ग्राम में कोई बड़ी समस्या नहीं होना बताया गया, खेती बाड़ी जमीन संबंधी छोटी मोटी समस्याओं के उचित निराकरण हेतु ग्राम के पटवारी एवं राजस्व विभाग से निराकरण के संबंध में समझाईश दिया गया,
ग्रामीणों को इस संबंध में वाद-विवाद न करने की समझाईश दी गई। साथ ही वर्तमान में बैंक फ्राड, ऑन लाईन फाड, सायबर ठगी, एटीएम ठगी से होने वाले फ्राड के संबंध में बताया गया एवं इनसे सर्तक रहने के उपायों से अवगत कराया गया। साथ ही मोबाईल पर किसी भी धर्म जाति आदि के संबंध में गलत बातें वायरल न करने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया।

उपस्थित ग्रामीणजनों को नशामुक्त हेतु लोगों को जागरूक होने व नशे की लत को छोड़ने समझाईश देते हुए महिला सुरक्षा, एवं नाबालिग बच्चों की सुरक्षा हेतु सजग करते हुए कानूनी जानकारी दी गया।
उपस्थित ग्रामीणजनों द्वारा पुलिस द्वारा किये जा रहे इस अच्छे कार्य की प्रशंसा की गई।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव एवं थाना स्टाफ प्र0आर0 राजेश सिंह, ताज खान, आर सुरेन्द्र रामटेके, युगेन्द्र देशमुख, विजय मोहिले का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।



