दुर्ग शहर पोटिया कला निवासी कोमल साहू का आज लगभग 50 से 55 घंटों के बाद उसका शव 10 किलोमीटर दूर बरामद हुआ हैं
आप लोगों को ज्ञात होगा कि कोमल साहू टाईल्स लगाने मजदुरी का काम करता था और वह कुछ दिनों पहले अपने ठेकेदार के साथ जहां उनका ठेकेदार ठेका लिया हैं। वही काम करने के लिए गए थे कोमल साहू ठेकेदार के अंदर डेलीविजस के रूप में काम करता था
कुछ दिनों पहले बालोद जिला के डौंडीलोहारा से 10 दस किलोमीटर दूर वसा ग्राम पंचायत बिजोरा गया था रोज कि तरह दिन मंगलवार को सुबह सात बजे बिजोरा नाला अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे उनके दोस्तों द्वारा कपड़े धो रहें थे

तभी उसी समय कोमल साहू स्नान करने के लिए नाला में छलांग लगाई और गहराई शायद पता नहीं होने के कारण और उस दिन उस बिजोरा नाला काफी तेजगति से पुल के ऊपर से उफान पर चल रहा था और बाढ़ कि स्थिति निर्मित था
जब इनके दोस्तों द्वारा इधर उधर देखा तो दिखाई नहीं दिया और उन लोगो के नजर पानी कि तरफ पड़ा देखा तो कोमल साहू पानी के अंदर बाहर होते नजर आए फिर कुछ समय बाद दिखाई देना बंद हो गया इनके दोस्तों द्वारा नाला के आगे कुछ दूर तक भी जाकर देखा लेकिन कुछ भी दिखाई नहीं दिया
फिर इन लोग के मन में डर जैसे घबराहट होने लगी फिर इन लोगों ने भागते हुए गांव वालों के पास जाकर घटना के बारे में अवगत कराया साथ हीं फोन के माध्यम से सभी को घटना के बारे अवगत किये

उसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दिए और गांव वालों और पुलिस प्रशासन के माध्यम से गोताखोरों को बुलाया गया गोताखोरों के द्वारा सुबह से लेकर रात्रि कालीन तक खोजने कि भरपूर कोशिश किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी
फिर दुसरे दिन लगभग तीन बजे NDRF के टीम भी पहुंचकर दूर दूर तक ढुंढने का प्रयास किया गया लेकिन उन लोगो को भी सफलता हाथ नहीं लगी गांव वालों से लेकर कोमल साहू के शुभ चिंतकों सभी लोग बहुत ही परेशान नजर आए कि आखिर गया तो कहा गया और नहीं मिलने से लोगों की चिंताएं और बढ़ गई थी
और आज सुबह बारह बजे के आसपास 50 से 55 घंटों के बाद लोकल मछुआरों के द्वारा शव बरामद किया गया आपको बता दें कि दुर्ग इंद्रानगर बघेरा लोकल मछुआरा गोताखोर ने अपनी टीम के साथ 2 दिनों से कड़ी मेहनत खोजबीन के बाद आज कोमल साहू का शव को खोजकर निकाला गया
बिजोरा नाला घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर आगे पापड़ा डैम के पास कोमल साहू का शव मिला हैं। कोमल साहू को खोजने में मछुआरों से लेकर उस गांव के क्षेत्र के लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान रहा हैं
आपको बता दें कि कोमल साहू पोटिया कला गायत्री नगर निवासी था और परिवार में कोमल साहू को मिलाकर दो भाई होते थे इनके पिता जी कुछ माह पहले स्वर्गवास हो गये और अभी कुछ दिनों बाद अपने पिता जी का बरसी कार्यक्रम भी होना था अब परिवार में एक बड़ा भाई और मां हैं।
बाप और बेटे के समय से पहले यू अचानक चले जाने से परिवारजनों एवं क्षेत्र में मायूसी छाई हुई है।



