दुर्ग शहर कोमल साहू जहां काम करने डौंडीलोहारा जिला बालोद ग्राम बिजोरा गये हैं वहीं हर रोज कि भाती स्नान करने के लिये सुबह 7:00 सात बजे नाला जाने के बाद नाला में डूबकी लगाते समय नाला के तेज बहाव में बह गए हैं।
आज लगभग 40 घंटा होने के बाद भी कोमल साहू का अभी तक किसी भी प्रकार कि कोई जानकारी नहीं मिली है आप लोगों को ज्ञात होगा कि कल 13/09/2022 तेरह तारीख को सुबह सात बजे से नहाने के दौरान नाला में बह गए हैं।

जब से पता चला है कि कोमल साहू पानी में नहाते वक्त डूब गए हैं उसी समय से उनके दोस्त यार जान पहचान रिलेटिव एवं उनके चाहने वाले लोगो द्वारा देखने व मिलने के लिए घटनास्थल पहुंचे हुए हैं
जितने लोग भी गये हैं उन लोगो के लिए भोजन का व्यस्था ग्राम पंचायत के माध्यम किया गया साथ ही गांव में कोतवाल के माध्यम से सुचनार्थ किया गया है कि जिस किसी व्यक्ति को कोई भी किसी भी प्रकार कि कोई भी जानकारी मिलती हैं

तों पास के ही थाने में तुरंत सम्पर्क करें गोताखोरों द्वारा खोजबीन के माध्यम से चौबीस घंटों के उपरांत भी कोमल साहू का किसी भी प्रकार का कोई पता नहीं चला तो
आज ( NDRF) के टीम लगभग दोपहर तीन बजे के आस पास पहुंची उसके बाद फिर सभी लोग अपने अपने अंदाज से एवं मछुआरों के माध्यम से लगातार खोजबीन जारी है आपको बता दें कि यह नाला ग्राम बिजोरा से होकर नाला पापरा से होकर कोसमी से कोबा से चौरेल नदी में जाकर मिलता हैं।

अब नाला से बढ़कर आगे कि ओर खोजबीन जारी है जहां जहां उस नाला से आगे ऐनिकट हैं उस क्षेत्र में ढुंढने का प्रयास किया जा रहा है अभी तक गोताखोरों एवं NDRF और मछुआरों को किसी भी प्रकार कि सफलता हाथ नहीं लगी एवं लगातार खोजबीन जारी हैं।
उनके जान पहचान दोस्त यार रिलेटिव एवं उस क्षेत्र के लोग उनके शहकुशल वापसी आने एवं मिलने कि बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



