दुर्ग शहर से दो किलोमीटर के दूरी पर स्थित वार्ड क्रं 53 गायत्री नगर पोटिया कला निवासी कोमल साहू पिता स्वर्गीय ईश्वर लाल साहू उम्र 20 वर्ष जो कि घरों में टाईल्स लगाने मजदुरी का काम करता हैं।
कुछ दिनों पहले अपने ठेकेदार के साथ ग्राम विकासखंड डौंडीलोहारा से 10 किलोमीटर दूर वसा ग्राम बिजोरा काम करने गए थे

वही पास में ही आज सुबह 7:00 बजे नाला में नहाने अपने दोस्तों के साथ गए एक युवक पानी में बह जाने की खबर तेजी से उस क्षेत्र में फैल गई है और ना ही अभी तक कोई सुराग मिल पाया है अभी भी तलाश जारी है पानी के तेज बहाव के वजह से गोताखोर भी ढूंढने में असमर्थ हैं
कारण पानी के तेज बहाव के कारण गोताखोरों को गहराई तक जाने में काफी दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि उस नाला मे नहाने के लिए तीन लड़के गये थे
जिसमें से दो लड़के नाला के किनारे अपने कपड़े धो रहें थे तभी कोमल साहू अचानक नाला में नहाने के लिए छलांग लगाई जिसमें से दो बार पानी के अंदर बाहर होते नजर आए फिर उसके बाद दिखाई देना बंद हो गए

कपड़े धो रहें उनके साथ वाले जब थोड़ी दूर जाकर देखा तो भी दिखाई नहीं दे रहे थे और पानी के तेज बहाव होने के कारण पानी में जानें के लिए कोई हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा था क्योंकि वह नाला अभी उफान पर हैं फिर उनके दोस्तों ने गांव में जाकर गांव वालों को घटना के बारे में अवगत कराया
और फिर गांव वालों और पुलिस के माध्यम से गोताखोरों को बुलाया गया गोताखोरों ने भी काफी समय तक पानी के अंदर उस लड़के को खोजने कि भरपूर कोशिश भी किये लेकिन सफलता हाथ नहीं लगा
वह नाला काफी गहरा होने के कारण गोताखोरों ने यह अनुमान लगा रहा हैं कि वह युवक गहराई में किसी चट्टानों के पत्थरों के अंदर निचले हिस्सों में फंसा होगा जब तक पानी के बहाव कम नहीं होता कुछ नहीं कर सकते
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता हैं। पानी के अंदर अंदरुनी कहीं दूर चला गया होगा अभी उनके दोस्तों, रिस्तेदारो और ठेकेदार को थाने लेकर गये हैं। पुलिस मामले कि जांच में जुटी हैं।
कोमल साहू को पानी में डूबे लगभग दस घंटा बीत चुके है और अभी तक किसी भी प्रकार का कहा पर हैं कुछ भी सुराग नहीं मिला है। गोताखोरों के माध्यम से अभी लगातार खोजबीन जारी हैं।
आपको बता दें कि दो दिन पहले याने दस तारीख को उस लड़के कोमल साहू का जन्मदिन था दोस्तो द्वारा उसे वाटशांप, फेसबुक के माध्यम से उस लड़के को उनके जन्मदिन के बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित किया गया था
कोमल साहू के पिता जी का स्वर्गवास अभी अभी कुछ समय अर्थात एक वर्ष पहले ही हुआ हैं। आज सुबह अपने मोबाइल के माध्यम से कुछ स्टेटर्स भी डाला था और कुछ समय बाद पता चला कि कोमल साहू नाहने गये किसी नाला में डूब गए हैं।
और जिस समय से पता चला है कि कोमल साहू नाला में ड़ूब गया है पुरे क्षेत्र में सनसनी सी मातम सा छा गया है उनके दोस्तों परिचित के लोगों एवं उन परिवारजनों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य एवं उनके सही सलामत आने एवं भगवान से उनके लिए दुवाओं के साथ उनके आने कि बेसब्री से इंतिजार कर रहे हैं



