विपत्तिग्रस्त परिवारों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत
32 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि मंजूर
बेमेतरा 12 सितम्बर 2022-राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जिले के 08 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मान से 32 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरुप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है।
संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील थानखम्हरिया के ग्राम श्यामपुरकांपा निवासी इन्द्राणी एवं रानी की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन गोविंद/बाबूलाल को 4-4 कुल 8 लाख रुपये, ग्राम गर्रा निवसी उमंग यादव की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर
परिजन रमेश यादव को 4 लाख रु., तहसील बेमेतरा के ग्राम डोकला निवासी अविनाश की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन नैनदास सोनकेंवरे को 4 लाख रु., ग्राम बगौद निवासी सतरुपास साहू की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन बाबूलाल साहू को 4 लाख रु., तहसील नवागढ़ के ग्राम मोहतरा निवासी दिलहरण की आग में जलने से मृत्यु होने पर परिजन दुरपत बाई को 4 लाख रु.,
ग्राम मानपुर निवासी राधिका की आग में जलने से मृत्यु होने पर परिजन दुकलहा को 4 लाख रुपये, ग्राम मूरता निवासी मीनाबाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर परिजन मनीराम गोंदले को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिलाधीश ने बेमेतरा, नवागढ़ एवं थानखम्हरिया तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।



