दुर्ग शहर के महाराजा चौक से लेकर बोरसी चौक तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को कम करनें के लिए जगह जगह बीच बीच में सावधान दुर्घटनाजन्य क्षेत्र वाहन धिरे चलावे होडिंग बोर्ड लगाने के साथ ही चौक चौक में ब्रेकर्स वाईट पट्टी लगाया गया हैं।
जबकि उस वाईट पट्टी को रोड़ के बीचों बीच सीधे एक पट्टी देना था जिससे कि इधर उधर से आने वाले वाहन चालकों द्वारा अपने अपने साईड़ चलते
इससे दुर्घटना होने कि संभावना कम रहती और लोगों को चलने में आसानी भी होता लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया है
वाईट पट्टी लगाने के नाम पर केवल खानापूर्ति किया गया है और जहां जहां वाईट पट्टी खींचा गया हैं। वह भी रोड़ के एक दुसरे छोर को कम्पलिट नहीं लिये हैं। आधा अधुरा वाईट पट्टी लगाया गया है

कारण यह है कि महाराजा चौक से लेकर बोरसी चौक तक लगभग रोज पांच एक्सीडेंट होते हैं।इस क्षेत्र के रोड़ संकरा होने के कारण वाहन चालकों द्वारा दुर्घटना का शिकार होते हैं कुछ माह पहले इसी रोड़ पर निगम के कचड़े गाड़ी ट्रक कि ठोकर से एक कालेज छात्र कि मौके पर ही मौत हो गई थी
इस रोड़ को चौड़ी करण करने कि बहुत ही आवश्यक हैं। जबकि खासबात तो यह हैं।कि छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी लोकनिर्माण विभाग मंत्री के निवास क्षेत्र होने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अपने काम के प्रति लापरवाही देखने को मिल रहे हैं तो बाकी दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा

ऐसे अधिकारियों पर शासन प्रशासन को ठोस एवं उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि काम में लापरवाही बरतने वालो को सबक मिल सके महाराजा चौक से लेकर बोरसी चौक तक रोड़ संकरा तो है ही साथ हीं रोड़ के दोनों छोर रोड़ के किनारे हिस्सा टेड़हे मेड़हे एवं टुटने फुटने कि वजह से वाहन चालकों द्वारा अपनी गाड़ियों से फिसल कर गिर जाते हैं
जिससे कि कई बार बड़ी दुर्घटना होने से गम्भीर चोटें भी आई हैं। कुछ दिनों पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मजदूरों को रोड़ के आजू बाजू मिट्टी डालने का काम कर रहें थे वह भी कुछ दिनों तक चला लेकिन आज तक रोड़ के आजू बाजू के गढ्ढो को नहीं भरा गया गढ्ढो को भरने के नाम पर केवल खानापूर्ति किया गया

आज तक इस रोड़ कि समस्याओं से इस क्षेत्र लोगों को निजात नहीं मिल पाया बहुत ही गंभीर एवं चिंता का विषय हैं। महाराजा चौक से लेकर बोरसी चौक तक चौक चौराहों को सौंदर्यीकरण करने के साथ ही रोड़ कि चौड़ी करण करना बहुत ही आवश्यक हैं।
क्योंकि इस क्षेत्र में अक्सर रोड़ पर जाम कि स्थिति निर्मित रहती है और लोग रोज दुर्घटना का शिकार होते हैं महाराजा चौक, मिनाक्षी नगर चौक,बोरसी हांट बाजार चौक,एवं साहू होटल बोरसी चौक तक रोड़ के आजू बाजू इतने सारे होडिंग बोर्ड बेनर पोस्टर लगे हुए हैं कि गली मोहल्ले से निकलने वाले वाहन नजर नहीं आते जिससे लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं

बोरसी चौक से लेकर महाराजा चौक तक लगभग सैकड़ों छोटे बड़े होडिंग बोर्ड बेनर पोस्टर लगे रहने से एक्सीडेंट होने का मुख्य कारण हैं
इसलिए निगम प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए और अतिक्रमण मुक्त कर चौड़ी करण के साथ ही सौंदर्यीकरण करना बहुत ही आवश्यक हैं इससे चौक चौराहों के सुन्दरता तो बढ़ेगी साथ हीं इस क्षेत्र का नाम भी रोशन होंगे अगर समय रहते इन समस्याओं का निराकरण नहीं किये तो आगे कभी भी बढ़ी हास्य हो सकती हैं।
जबकि पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा अपने निवास स्थल आना जाना लगा रहता है उसके बाद भी देखकर अनजान बनने कि कोशिश करना समझ से परे हैं।

जिनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उस विभाग के अधिकारियों से लेकर मंत्रियों कि होगी जो समय रहते अपने कार्य नहीं कराते



