रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेष्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देष पर नगर पालिक निगम रायपुर जोन क्रमांक 1 के ग्राम गोंदवारा के 9 भूखंड, गोगांव के 11 भूखंड ,खमतराई के 7 इस प्रकार कुल 27 भूखंडों के क्रय, विक्रय पंजीयन पर तत्काल रोक लगायी गयी है।
इसी प्रकार जोन क्रमांक 5 के ग्राम डंगनिया के 1, रायपुर खास के 8, भाठागांव के 16 चंगोराभाठा के 13 इस प्रकार कुल 38 भूखंडों के क्रय, विक्रय पंजीयन पर तत्काल रोक लगायी गयी है।
वहीं जोन क्रमांक 6 के ग्राम मठपुरैना के 10 , रायपुर खास के 7, भाठागांव के 18 इस प्रकार कुल 35 भूखंडों के क्रय, विक्रय पंजीयन पर तत्काल रोक लगायी गयी है।
जोन क्रमांक 7 के डुमरतालाब के 7, गुढियारी के 16 इस प्रकार कुल 23 भूखंडों के क्रय, विक्रय पंजीयन पर तत्काल रोक लगायी गयी है।
जोन क्रमांक 8 के सोनडोंगरी के 25, अटारी के 5, रायपुरा 38, सरोना के 5, जरवाय उर्फ हीरापुर के 20 इस प्रकार कुल 93 भूखंडों के क्रय, विक्रय पंजीयन पर तत्काल रोक लगायी गयी है।
जोन क्रमांक 9 के कचना के 13, जोरा के 5, दलदल सिवनी के 32 इस प्रकार कुल 50 भूस्वामियों के भूखंडों के क्रय, विक्रय पंजीयन पर तत्काल रोक लगायी गयी है।
जोन क्रमांक 10 के देवपुरी के 6, डूण्डा के 51, अमलीडीह के 3, बोरियाखुर्द 72, इस प्रकार कुल 132 भूस्वामियों के भूखंडों के क्रय, विक्रय पंजीयन पर तत्काल रोक लगायी गयी है।
आयुक्त ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेष्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देष पर बडी कार्यवाही की है। जिसमें जोन 1, 5, 6, 7, 8 , 9, 10 के कुल 398 भूखंडों के क्रय, विक्रय पंजीयन पर तत्काल रोक लगायी गयी है।



