दिनांक 02.09.2022 को *डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के जन्म दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिले के 15 चौक चौराहों पर यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले कुल-4000 वाहन चालको को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया
और उन वाहन चालको से अपील की गई कि वें दूसरो को भी यातायात नियमों के पालन के करने के लिए प्रेरित करें ताकि दुर्ग जिले में होने वाले सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें।
इसी प्रकार *पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक को *चन्द्रा नर्सिग कॉलेज, पुष्पक नगर भिलाई में उपस्थित कुल-235 छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकगण को श्री गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात)_ के द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के माध्यम से यातायात नियम के अंतर्गत पैदल चलने के नियम, ओवर टेक करते समय की जाने वाली सावधानियां, सडक संकेत बोर्ड, रोड मार्किग, वाहन कहां पार्क करे, कहा ना करें की जानकारी, वाहन चलाते समय हमें क्या नहीं करना चाहिए (निर्बधन), वाहन चलाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है
और सबसे महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले (गुड सेमेरिटन) को कानून द्वारा प्राप्त सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर भविष्य में सदैव यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने परिजनों, रिश्तेदारो कोे यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का शपथ दिलाया गया।
ताकि आने वाले समय में दुर्ग जिला यातायात नियमों के पालन ना करने से होने वाली सडक दुर्घटनाओ से मुक्त हो सकें।
साथ ही साथ नेशनल हाईवे के किनारे बसे गांव जरवाय में अंजोर रथ एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणाों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने तथा यातायात नियम पालन न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
ग्रामीणों को यातायात पुलिस द्वारा हमारी किन छोटी छोटी गलतियो की वजह से हम किसी सड़क दुर्घटना के शिकार होते है इसकी जानकारी ग्रामीण को दी गई तथा अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में यातायात नियम संबंधी शार्ट मूवी के माध्यम से भी ग्रामीण को जागरूक किया गया।


