दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत पोटिया कला चौक से दो सौ मीटर दूर महाराजा चौक मार्ग कि तरफ जाने वाली राठी मेडिकल, पूर्व स्वास्थ केन्द्र ,एवं मोहित ट्रेडर्स के पास बाईपास रोड पर लगा हुआ
बीजली पोल खंभे को रात्रि के समय किसी वाहन के ठोकर से वह बीजली पोल के खंभे क्षतिग्रस्त होने के कारण बेंड होकर एक साईड झुक गया हैं।
उस चौक के आस पास वाले दुकानदारों ने निगम दफ्तर एवं बीजली विभाग के कर्मचारियों को आवेदन के माध्यम से कई बार सूचनार्थ कि गई हैं।
तब जाके बिजली कर्मचारियों द्वारा उस पोल से लाईट और खंभे के केबल को निकाल लिए गए हैं
लेकिन झुका हुआ पोल खंभे को आज तक नहीं निकाला गया और कर्मचारियों द्वारा बार बार उस खंभे को देख कर एवं फोटो खिंचकर चले जाते हैं।उसके बाद भी आज तक उस पोल खंभे के बदले नये तो दूर के बात झुका हुआ बेंड पोल खंभे को आज तक नहीं निकाला गया
ऐसा लग रहा हैं।मानो किसी बड़ी दुर्घटना होने कि बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जबकि खासबात तो यह हैं जब भी हवा पानी बरसात होता हैं। तो पोल खंभा ईधर उधर हिलने डुलने के कारण खंभे के नीचे जमीन में पोला सा हो गया है जो कभी भी किसी के ऊपर गीर सकते हैं।
उस पोल खंभे के आस पास एस बी आई एटीएम, मेडिकल,से लेकर खाने पीने के समाग्री मिलने कि वजह से उस जगह पर लोगों का भीड़भाड़ वाली जगह होने के लोगों का आना जाना लगा रहता है कारण कभी भी बड़ी हादसा हो सकता हैं
अगर समय रहते इस खराब पोल खंभे को निकाल कर उसके बदले दुसरे नये पोल खंभे नहीं लगाई गई तो उस जगह अंधेरे होने कि वजह से रात्रि के समय मवेशियों के बैठे रहने वाहन चालकों को रात्रि के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता हैं।
अगर लोगों को इस समस्याओं से निजात नहीं मिला वो दिन दूर नहीं जो दुर्घटना होने से कोई नहीं रोक सकता
क्योंकि आप लोगों को ज्ञात होगा कि कुछ दिनों पहले हाल में सड़कों कि गढ्ढो कि वजह से इस पोटिया कला चौक में एक ट्रक कि चपेट में आने से एक छोटी सी बच्ची कि मौके पर मौत हो गई थी उसके बाद सड़कों कि गढ्ढो कि लिपापोती कि गई
इसलिए समय से पहले समस्याओं का निराकरण कर लेने से लोगों के मन में जो भय डर बना हुआ कि यह पोल खंभे कभी भी किसी के ऊपर गीर सकता हैं।
बार बार लोगों का ध्यान उस खराब पोल खंभे कि ओर आकर्षित होते हैं। वह नहीं रहेगा जिससे लोगों को समस्या से निजात मिल सके

