दुर्ग शहर – आज हम आपको ऐसे हवलदार के बारे में बताएंगे जो अपनी ड्यूटी बहुत ही कठिनाईयों व जोखिम से भरा हुआ होने के बाद भी पुरी ईमानदारी एवं निष्ठा से कर रहे हैं।
जी हां हम केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के पास ड्यूटी में तैनात हवलदार ग्राम रूदा निकुम क्षेत्र निवासी मदन लाल साहू उम्र 56 वर्ष नगर सेना के पद पर पदस्थ लगभग पांच सालों से केन्द्रीय विद्यालय स्कूल चौक दुर्ग में तैनात रहकर ड्यूटी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों का स्कूल सुबह आठ बजकर बीस मीनट एवं छुट्टी होने का समय दोपहर दो बजकर चालीस मीनट लेकिन वह स्कूल लगने से पहले एवं छुट्टी होने से पहले रहना इसी स्कूल के आगे लगभग दो सौ मीटर में आग बुझाने वाला पानी गाड़ी याने अग्निशमन विभाग का आफिस हैं
जहां लगभग सात पानी गाड़ी रहते हैं।और गाड़ियों का आना जाना लगा रहता हैं जो किसी भी वक्त आपातकालीन में आग बुझाने के लिए जाने पर इसी सकरा रोड़ का स्तेमाल करते हैं।
अग्निशमन गाड़ी निकालने से पहले इस रास्ते को खाली रखना पुरी जिम्मेदारी ट्राफिक हवलदार नगर सेना मदन लाल साहू का रहता हैं। बच्चों के स्कूल लगने एवं छुट्टी के समय इस चौक में काफी भीड़ एवं जाम कि स्थिति निर्मित रहती हैं
उसके बाद भी आसानी से भीड़ भाड़ पर काबू पा लेता है सुबह के पाली में इस रास्ते पर नो एंट्री होने के बाद भी भारी वाहनों बड़ी गाड़ियों का आवागमन रहता हैं जिसकी वजह से इस चौक पर लगातार दुर्घटना होने कि आशंका बनी रहती हैं।
अगर प्रशासन समय रहते ऐसे नो एंट्री मारी वाहनों पर कार्रवाई या रोक नहीं लगाई तो कभी भी बड़ी हास्सा हो सकती हैं।
सुबह छः बजे से लेकर दोपहर के एक बजे एवं शाम के चार बजे से रात्रि कालीन दस बजे तक शहर में भारी वाहनों पर नो एंट्री होने के बाद भी सुबह अक्सर बड़े वाहनों द्वारा जेल चौक से केन्द्रीय विद्यालय स्कूल दुर्ग होते हुए मालवीय नगर चौक का रास्ता उपयोग में लाई जाती है।
जबकि खासबात तो यह हैं कि जेल चौक से मालवीय नगर चौक कि ओर जब भारी वाहनों को ले जाया जाता हैं तो स्कूल के पास हवलदार व नगर सेना मदन लाल साहू द्वारा रोका जाता हैं। तो भारी वाहन चालकों द्वारा किसी बड़े अधिकारियों से बात कराकर अपने वाहन पकड़कर आगे बढ़ जाते हैं
क्या किसी प्रकार का बड़ा हादसा होता हैं। तो इस सम्पूर्ण जिम्मेदारी उस अधिकारी कि होगी जो फोन पर जाने कि परमिशन देते हैं। या फिर उस जिम्मेदार अधिकारी कि होगी जो नियम विरुद्ध कर अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभा नहीं पा रही है
इस स्कूल से जुड़े सभी लोगों जैसे टीचर्स, पेरेंट्स,वाहन चालक एवं इस क्षेत्र के लोगों को खराब पार्किंग एवं संकरा रोड़ वह इस चौक में जगह जगह पर अवैध होडिंग बेनर पोस्टर लगे रहने से टर्निंग मोड़ पर एवं खंभों के लाईटों के रोशनी पेड़ों से ढक जाने के कारण लोगों का ध्यान भटकने से दुर्घटना होने कि भय लगातार बनी रहती हैं
अगर समय रहते इन समस्याओं से निजात नहीं मिला तो आगे चलकर बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने में कोई नहीं रोक सकता