कुम्हारी – आज जय हनुमान व्यामशाला के सदस्यों द्वारा जिम में ही बड़ी हर्षोल्लास से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन कि अवसर पर मेम्बरों द्वारा केक काटकर मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया हैं।
इस मौके पर जिम के नेशनल बाड़ी विल्ड़र प्रदीप झा एवं कुम्हारी के ब्लांक अध्यक्ष प्रमोद ने बताया कि आज के समय जिनकी महत्व काफी अधिक है यह स्वस्थ शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने में काफी मददगार है
जय हनुमान व्यामशाला में 20 से अधिक लड़के लड़कियां सितंबर में होने वाले पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं
इनमें से अधिक लोगों ने इस जिम के खुलने से पहले जिम कभी नहीं गए थे आज इस क्षेत्र के लोगों के लिये यह व्यामशाला जिम एक वरदान साबित हो रहा हैं।
इस तरह के संपूर्ण सुविधा युक्त जिम खुलवाने के लिए एवं वर्तमान में 250 से अधिक मेंबर इस आधुनिक नगर पालिका परिषद कुम्हारी व्यामशाला का लाभ ले रहे हैं
सभी नें मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं। साथ ही समिति के सदस्यों देवेन्द्र साहू, अंकित चंद्राकर, अरुण पांडे, अंश,
प्रियांशी, कृतिका, ओझा,दुर्गेश्वरी, काम्या,अमन,बिल्ला, बांबी, सुशील तिवारी सहित सभी मेम्बरों ने दाऊजी कहते हुए उनकी लंबी उम्र कि कामना की और सतत राज्य के विकास में इसी तरह निरंतर लगें रहें
यही शुभकामनाओं सहित एक बार फिर जय हनुमान व्यामशाला जिम कि मेम्बरों कि ओर जन्मदिन कि ढेर सारी बधाइयां…