गृह मंत्री साहू “छत्तीसगढ़ शासन”* द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2022 को पुलिस विभाग की मीटिंग के दौरान रोड सेफ्टी के संबंध में हुए चर्चा के परिपालन में एवं *पुलिस अधीक्षक दुर्ग,
डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ‘ विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में एवं *उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) , गुरजीत सिंह* के नेतृत्व में
आज दिनांक 21 अगस्त को निरीक्षक बोधी राम धीरहे,सहायक उपनिरीक्षक
शिवचरण साहू एवं सहायक उपनिरीक्षक हुकुम सिंह ठाकुर, यातायात पुलिस पार्टी* द्वारा यातायात सुगम संचालन हेतु
नेहरू नगर चौक से खुर्सीपार चौक तक सर्विस रोड एवं सर्विस रोड के किनारे
खड़ी वाहनों पर नो पार्किंग की कार्यवाही करते हुए 35 वाहनों पर धारा-122 ,मोटर व्हीकल एक्ट, 45 वाहनों पर चस्पा नोटिस की कार्यवाही तथा 120 वाहन के मालिक/चालकों को मौके पर वाहन तत्काल हटा लेने वा दोबारा सर्विस रोड पर वाहन
खड़ा नहीं करने समझाइश देकर वाहन को छोड़ा गया तथा सर्विस रोड के किनारे ऑटो सर्विस सेंटर एवं मोटर गैरेज मालिकों को सर्विस रोड पर वाहन मरम्मत नहीं करने हेतु नोटिस दिया गया
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।