डोंगरगढ़ शहर वासियो के द्वारा दिनांक 20/08/2022 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी गोविंदा महोत्सव(मटकी फोड) कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसके मद्देनजर दिनांक 17/08/2022 को उप पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक
अति.पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ श्रीमति नेहा पांडे, एमडीएम डोंगरगढ गिरश रामटेके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ कृष्ण कुमार पटेल, तहसीलदार व थाना प्रभारी डोंगरगढ सुरेन्द्र स्वर्णकार की उपस्थिति में ली गई बैठक, आयोजकगण अनिल गट्टानी, सुदेश मेश्राम नगर पालिका अध्यक्ष, तरूण हथेल
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, मनोज अग्रवाल मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति, हनी गुप्ता हनुमान भक्त समिति, संदीप गहेरवार व मनोहर कंडरा, भूषण सिन्हा, राहुल यादव ,राज सिंह राजपूत, अन्य सर्व धर्म प्रमुख एवं मीडिया बंधु व अन्य शहरवासी शामिल रहे। शांति समिति के बैठक में आयोजक समिति पदाधिकारियो को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिये गये आवश्यक सुझाव,
कार्यक्रम के अवसर पर लाउड स्पीकर में भजन गायन तेज आवाज में न बजाने हेतु समिति पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश, भीड़ में चोरी, चैन छिनने, पर्स चोरी, जेब काटने आदि वारदातों से बचने के लिए माईक में बार बार ऐलाउंस करने हेतु दिये गये निर्देश,
आयोजन समितियों को जहाँ पर कार्यक्रम किया जा रहा है, वहाँ पर पार्किंग की व्यवस्था स्वयं के द्वारा किये जाने हेतु दिये गये निर्देश व कार्यक्रम के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी से परमिशन लेने हेतु दिये गये निर्देश, सभी समितियो को 100 से उपर वालेन्टियर रखने हेतु दिये गये निर्देश।
साथ ही जन्माष्टमी गोविन्दा पर्व को सौहाद्र एंव शांतिपूर्वक मनाने जाने हेतु शहर के आदतन बदमाश असामाजिक तत्वो पर थाना डोंगरगढ के द्वारा किया गया ताबडतोड कार्यवाही पिछले तीन दिनो में 13 आरोपियो के खिलाफ धारा 151, 107/116 (3) जा०फौ0 एंव 04 आरोपियो के विरूध्द आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 19/08/2022 को अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ श्रीमति
नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ कृष्ण कुमार पटेल एंव थाना प्रभारी डोंगरगढ सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार द्वारा स्वयं आयोजक समिति के पदाधिकारियो से रूबरू होकर आयोजन स्थल का मुआयना किया गया है।
पदाधिकारियो को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही साथ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डोंगरगढ को आयोजन स्थल पर डॉक्टरो की टीम मय एम्बुलेंस के तैनात किये जाने एंव कनिष्ठ अभियंता विधुत विभाग डोंगरगढ को आयोजन स्थल का मुआयना कर विधुत व्यवस्था दुरूस्त करने पत्राचार किया गया।
गोविन्दा पर्व को देखते हुये शहर के चौक चौराहो पर पुलिस बल तैनात कर की जा रही है निगरानी, दिनांक 20/08/2022 को श्री कृष्ण गोविन्दा महोत्सव को देखते हुये
डोंगरगढ के चारो तरफ से आने वाले रास्तो पर पुलिस ने बढाई चेकिंग, जिसमें 03 सवारी, शराब पीकर गाडी चलाने वाले,पर रखी जा रही है नजर । पर्व को देखते हुये 500 बल, 04 ड्रोन, और सी.सी.टी.व्ही कैमरा से नजर रखी जावेगी ।