दुर्ग जिला – कु.खुशी साहू पिता महेंद्र साहू उम्र 14 चौदह वर्ष पता बी. एम. वाय उरला निवासी कक्षा नवमी का छात्रा हर रोज कि भाती आज भी अपने घर से निर्धारित समय में सुबह स्कूल जाने के लिए अपने सहेली के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी
कुम्हारी से दुर्ग जाने वाली बाईपास रोड़ पेट्रोल पंप याने दुध डे़यरी चौक सांई मंदिर के पास ही पहुंची थी तभी उरला दुग्ध कम्पनी कि ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रांजिट मिक्सर मशीन ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रों को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई
जिससे दोनों छात्राओं को ठोकर लगी एक छात्रा दूर जा गिरी और दूसरी छात्रा के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गई जिससे कु. खुशी साहू कि मौके पर ही मौत हो गई और पहली छात्रा को गंभीर अवस्था में राहगीरों एवं पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया
परिजनों एवं उस क्षेत्र के गुस्साए लोगों ने दुर्ग से कुम्हारी बाईपास रोड़ के गाड़ियों का आवागमन को बंद करके चक्का जाम कर आपनी मांगों को लेकर उस क्षेत्र के लोगो के द्वारा धरना प्रदर्शन कर आक्रोशित हुए
उन्होंने मिक्सर वाहन रुकवा लिया और सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर सीएसपी छावनी और सीएसपी भिलाई नगर सहित कई थानों की फोर्स वहां तैनात कर दिया गया
परिजनों द्वारा 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे ! बेहद व्यस्त रहने वाले जी रोड पर घंटों चक्का जाम आलम यह रहा कि भिलाई 3 से रायपुर सिटी तक हजारों गाड़ियां चक्का जाम के कारण हिल नहीं पा रही थी !
मजबूरन शासन को सिरसा गेट से रूट डायवर्ट करना पड़ा
क्या प्रशासन उस ट्रक मालिक से पीड़ित परिवारों को उनकी मांगों कि पूर्ति करा पायेंगे या फिर ट्रक मालिक अपने पैसे के धोस दिखाकर पीछे मुड़कर आसानी से निकल लेंगे
जबकि खासबात तो यह हैं इस चौक में किसी भी प्रकार का नागरिकों के लिये सुरक्षा पटल या सूचना बोर्ड नहीं लगे होने के कारण एवं उरला मार्ग जगह जगह गढ्ढो का अंबार होने के कारण इस बड़ी हादसा होने का मुख्य कारण हैं।
बी. एम. उरला क्षेत्र सांसद विजय बघेल का निवास स्थल होने के बाद भी पेट्रोल पंप से उरला मार्ग बहुत ही जर्जर गढ्ढो एवं नाईट के समय में अंधेरे रहने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता हैं।
क्या सांसद विजय बघेल के गृह क्षेत्र होने के नाते उस पीड़ित परिवारों को मुआवजा एवं इन्साफ दिला पायेंगे क्या इस गरीब परिवारों को न्याय मिल पायेगा या फिर ट्रक मालिकों के रसूखदार होने के कारण मामला ठंडे बस्ते में तो नहीं चले जायेंगी
देर रात्रि तक उस क्षेत्र के वार्ड वासियों द्वारा मुस्तेज रहा उसके बाद आश्वासन मिलते ही उस चौक के आवागमन सुचारू रूप से चलने लगा और गुस्साए लोगों ने रास्ते से चले गए
दुर्ग जिला बड़े बड़े नेताओं गढ़ हैं। उसके बाद लोगों को खराब सड़कों का स्तेमाल करना पढ़ रहा हैं
दुर्घटना होने का 90/ प्रतिशत मुख्य कारण सड़कों के आजू बाजू एवं सड़कों के खंभों में होडिंग बोर्ड लगने कि वजह से लोगों का ध्यान भटकने लगता हैं। आज हम देख रहे हैं कि
किसी कि जन्मदिन मनाया जाता हैं तो बड़े बड़े होडिंग एवं बेनर पोस्टर को खंभों पर बेहतरीन ढंग से लगा देता जिसकी खामयाजा राह चलने वाले नागरिकों को झेलना पड़ता हैं और ऐसे बेनर पोस्टर लगाने वाले के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं होती हैं
चौराहों मोड़ पर क्रास करते समय एक छोर से दुसरे छोर के व्यक्ति नजर नहीं आती और लोग दुर्घटना एवं एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं।
आखिर इन चौक चौराहों एवं सड़कों कि जगहों पर होडिंग बोर्ड एवं पोस्टर लगाने कि अनुमति कौन देते हैं। जो लोगों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है
आप लोगों को ज्ञात होगा कि कुछ दिनों पहले राखी के एक दिन पहले पोटिया कला चौक में एक बच्ची कि सड़क दुघर्टना में मौके पर ही मौत हुई थी
और आज कृष्णा जन्माष्टमी त्यौहार के एक दिन पहले फिर एक बच्ची कि मौत हो गई बहुत ही गंभीर एवं चिंता का विषय हैं।
शासन प्रशासन द्वारा दुर्घटना रोकने के कई उपाय किये लेकिन आज देखने से ऐसा महसूस हो रहा है कि सभी उपाय फैल होते दिखाई दे रही है