वरिष्ठ अधिकारियो से सूचना मिली कि जिला जांजगीर चापा नैला चौकी से 03 नाबालिक बच्चे गुम हुई हैं। जिसको राजनांदगांव डोंगरगढ क्षेत्र में होने की सूचना मिली
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एक विशेष टीम बनाकर थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र के बस स्टैण्ड, आटो स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन,
डोंगरगढ मंदिर परिसर के आसपास पता साजी हेतु टीम बनाकर भेजी गयी। आसपास के लोगो को भी इस संबंध में सूचना दी गयी।
सूचना प्राप्त हुआ की 03 अनजान नाबालिक बच्चे छोटे बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में देखी गयी है। सूचना की पुष्टि करते हुये विशेष टीम को मौके पर भेजा गया।
जहां पर 03 नाबालिक बच्चे मिले जिन्हे सुरक्षार्थ लाया गया। पूछताछ की गयी जो जिला जांजगीर चापा नैला चौकी क्षेत्र ग्राम कापन के रहने वाले होना बताये।
नाबालिको की मिलने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी उपरांत नैला चौकी तथा गुम नाबालिक बच्चो के परिजनो से सम्पर्क कर सूचना दी गयी ।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार हमराह थाना डोंगरगढ स्टाफ के सुरक्षित ट्रेन से उन्हे जिला जांजगीर चापा पुलिस के सुपूर्द किया गया।