बालोद 17 अगस्त 2022 कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ सड़क अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करें। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भू-अर्जन के रिकार्ड दुरूस्तीकरण के संबंध में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता बी.के.गोटी, अनुविभागीय अधिकारी राजेश शर्मा सहित क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।