दुर्ग 17 अगस्त 2022/ आज अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रमांक 11 में यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने यात्री प्रतिक्षालय को दूरदराज से आने वाले राहगीरों व आगंतुकों के लिए बेहतर बताया।
इसके साथ ही यात्री प्रतिक्षालय गर्मी व बरसात के मौसम में जरूरत मंदों के लिए उचित व्यवस्था बताया।
ऐसे स्थान पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया
जहां चार गांव के लोगों का आना-जाना रहता है।
यात्री प्रतीक्षालय बनने से काफी राहत इन गांव के लोगों को मिल गई है और वे काफी खुश भी हैं।
यात्री प्रतीाक्षालय का निर्माण काफी सुंदर तरीके से कराया गया है।
साथ ही मंत्री ने वार्ड क्रमांक 13 में मंगल भवन आहाता कार्य का भूमिपूजन भी किया।