पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्रीमति नेहा पाण्डेय एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में
अगामी गोविन्दा कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को देखते हुये क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाये रखने थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार गस्त पेट्रोलिंग की जा रही है।
इसी कडी में दिनांक 16/08/2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की बस स्टैण्ड सुलभ के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से चाकू रखकर आम नागरिको में भय प्रकट कर रहे है। कि सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीम रवाना कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपीगण 1- राहुल धुर्वे पिता स्व प्रेम सिंग धुर्वे उम्र 20 साल साकिन भुरवाटोला डोंगरगढ़
2- प्रिंस निषाद पिता रामचंद निषाद उम्र 23 साल साकिन काश्मीरी पारा डोंगरगढ
3- श्रवण कुशवाह पिता नथ्थूलाल कुशवाह उम्र 19 साल साकिन भुरवाटोला डोंगरगढ़
रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी राहुल धुर्वे एंव प्रिंस निषाद को पकडा गया जिसके कब्जे से 02 नग धारदार चाकू जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरूध्द
अपराध 599/2022 एंव अपराध क्रमांक 600/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही एवं 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 151/ 107,116(3) जाफौ0 की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीगणो को उप जेल डोंगरगढ दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि धन्नालाल सिन्हा, प्र0आर0 214 महादेव साहू, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो थाना डोंगरगढ की भूमिका सराहनीय रहा।