दुर्ग शहर -पदमनाभपूर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आज कु. मान्या पिता सपन देशलहरा उम्र 13 वर्ष DPS स्कूल रिसाली भिलाई कक्षा सातवीं का छात्रा
अपनी मां के साथ शांम लगभग सात बजे अपने निवास स्थल महावीर कालोनी रिषभ हेरीटेज मकान नं. 304 थर्ड़ फ्रोर अपनी स्कूटी क्रं.Cg07BC-1725 से मां के साथ डेन्टल क्लिनिक जाने के लिये निकले थे
पुलगांव चौक से होते हुए पोटिया चौक में पहुंचते ही एक बड़े गड्ढे का सामना करना पड़ा जो बरसात के पानी से वह गढ़्ढा भरा हुआ था और उनके स्कूटी के बाजू में एक बड़ा सा ट्रक भी जा रहां था तभी अचानक स्कूटी सवार कु. मान्या अनबैलेंस होकर एवं पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ रहां था
उसी में ट्रक के पीछे चक्के के पहिए में मान्या जा फंसा और उनकी मां लेफ्ट साईड़ छिटक गई और मान्या कि शिर पर गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई ट्रक गाड़ी नं. CG07BC-8829 चालक दुर्घटना स्थल से मौके पर ही फरार हो गया उस क्षेत्र के गुस्साए लोगों ने ट्रक के सामने हिस्से कांच को पत्थर से मारकर फोड़ दिये गये एवं आग के हवाले करने वाले थे
तभी मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए गए और उनकी मां को मामूली चोटें आने के कारण उसे परिजनों ने घर लेकर चले गए कु.मान्या आपनी घर कि एकलौती लाड़ली बच्ची थी महज 13 वर्ष के उम्र में यूं अचानक चले जाने से परिवारजनों के जीवन को झकझोर कर रख दिया है जबकि खास बात तो यह हैं कि
आज रक्षाबंधन भी हैं।और इस पावन अवसर पर मान्या के परिवारजनों पर एक दुःख का पहाड़ टूट पड़ा जो एक मां और पिता के साथ ही उनके परिवार के भाईयों का एक छोटी बहन भी थी जो आज भगवान ने इस रक्षाबंधन पर भाईयों से बहन और मां ,पापा से उनकी लाड़ली बेटी को छीनकर ले जाना,
दुर्ग शहर के महापौर और शहर विधायक के झूठी आश्वासन के कारण आज ये दीन देखने को मिल रहें हैं आज सड़कों पर जगह जगह गढ्ढों होने से बरसात का पानी उस गढ्ढे में भरें रहने के कारण गढ़्ढा नजर नहीं आता चौंक चौराहों एवं सड़कों पर अंधेरे रहने से लोगों को वाहन चलाने हो रहीं परेशानियों का सामना और साथ ही सड़कों पर मवेशियों के बैठे रहने से लोगों को रात्रि के समय वाहन चलाने में हो रही कठिनाईयों का सामना दुर्घटना का मुख्य कारण हैं।
आज पुरे दुर्ग शहर के लोगों को खराब सड़कों, चारों तरफ अंधेरे चौंक चौराहों एवं रोड़ पर मवेशियों के बैठें रहने से शहर के लोगों को जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने को मजबूर होना पढ़ रहा हैं आज शहर के लोगों को मूलभूत जैसे सुविधाओं से वंचित होना पढ़ रहा हैं शहर के गढ्ढों खंभों के लाईटों एवं सड़कों पर मवेशियों बैठने के कारण आज निगम प्रशासन द्वारा रोका छेंका अभियान फैल होते दिखाई दे रहे हैं।
अगर समय रहते इन समस्याओं से शहर के लोगों निजात नहीं मिला तो आगे चलकर बड़ी दुर्घटनाओं को दावत देने से कोई नहीं रोक सकता पोटिया चौक में लगभग आधा घंटा तक जाम कि स्थिति निर्मित होना एवं आधा घंटा होने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंचना
ट्राफिक पुलिस के द्वारा चंद पैसे के लालच में भारी वाहनों को शहर के अंदर नो एंट्री होने के बाद भी प्रवेश कर देने कि अनुमति लोगों के मौतें का कारण बन रहा हैं पुलगांव चौक बहुत ही ट्राफिक दबाव पुर्ण होने के बाद भी ट्राफिक पुलिस के द्वारा गाड़ियों के जाम को हटाने को छोड़कर चलानी कार्यवाही में व्यस्त नजर आते हैं ।
जबकि खासबात तो यह हैं कि इस क्षेत्र कि सड़कों बहुत ही दबाव पूर्ण एवं ट्राफिक जाम कि स्थिति निर्मित रहती हैं। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर विधायक अरुण वोरा, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री एवं लोकनिर्माण विभाग ताम्रध्वज साहू सभी इस चौक से लगभग एक से दो किलोमीटर के अंदर निवास करते हैं।
उसके बाद भी इस चौक के सिग्नल लाइट बंद पड़ी हैं। बहुत ही गंभीर एवं चिंता का विषय हैं। उसके बाद भी जनप्रतिनिधियों का इस तरह से मौन रहना समझ से परे हैं।
हमारे नमन भारत 24 न्यूज चैनल कि ओर से लाड़ली बेटी कु.मान्या देशलहरा ( जैन) को भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित एवं उनके परिवारजनों को दुःख सहने कि शक्ति प्रदान करें …