दुर्ग 9 अगस्त। नगर पालिक निगम/जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष महा अभियान दिनांक 10, 12 एवं 16 अगस्त को चलाने जा रहा है।
बूस्टर डोज पर इस अभियान में विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह महाअभियान नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र आयोजित किया जाएगा। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अपील करते हुए कहा हितग्राही अपने वार्ड के नजदीक केंद्र में पहुँचकर टीकाकरण अवश्य लगवाएं।
इसके लिए निगमायुक्त प्रकाश सर्वे के दिशा निर्देश पर तीन दिवसीय टीकाकारण महाअभियान के लिए निगम क्षेत्र के 90 केंद्र बनाए गए है इसके लिए निगम कर्मचारी व अधिकारी द्वारा व्यवस्था के साथ-साथ हितग्राहियों को टीकाकरण सेंटर स्थल तक पहुचाने कार्य करने के लिए टीम बनाई गई है।
नोडल अधिकारी जावेद अली को नियुक्त किया गया सभी 90 सेंटरों पर मॉनीटरिंग कर महाअभियान सफल बनायेंगे। देखे पूरा लिस्ट
कहा-कहा टीकाकरण महाअभियान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वार्ड क्रमांक 1 सतनामी पारा नया पारा,नयापारा एस. एस.के.
वार्ड क्रमांक 2राजीव नगर आ.बा. एवं राजीव नगर एस. एस.के,
वार्ड क्रमांक 3 मठपारा आंगन बाडी 1
वार्ड क्रमांक 4 मठपारा एस.एस.के.
वार्ड 5 गोवर्धन चौक आंगनबाड़ी
एवं मरार पारा एस.एस.के.
वार्ड 6 ठेठवार पारा आ.बा. 1
वार्ड 7 लुचकी पारा आं. बा. 1
वार्ड 8 तकिया पारा एस. एस. के. आं.बा. एवं तकिया पारा स्कूल के पास,
वार्ड क्रमांक 13
गैंदी डबरी आ.बा. 1
वार्ड क्रमांक 56 सांई नगर बघेरा वार्ड नं. 56 एवं
कर्मा भवन बघेरा,वार्ड क्रमांक 9 गिरधारी नगर आ. बा. 1
वार्ड क्रमांक 10 गौरा चौक आं. बा. एवं दुर्गा मंदिर
वार्ड क्रमांक 11 छाया दीवान आंबा. एवं शंकर नगर एस.एस.के.वार्ड क्रमांक 12 जागृति चौक आ.बा. 1
वार्ड क्रमांक 23 हनुमान मंदिर वार्ड 23 एवं महावीर कोविड सेंटर वार्ड क्रमांक 24
आ.बा. केन्द्र 1,वार्ड क्रमांक 25
ग्रीन चौक आं. बा. 1
वार्ड क्रमांक 26 सिंधी धर्मशाला पोलसायपारा एवं आ.बा. वार्ड 26 वार्ड क्रमांक 27 पोलसाय पारा एस. एस. के. 1
वार्ड क्रमांक 28 बांस पारा आं. बा. 1 वार्ड क्रमांक 14 सिकोला भांठा आ.बा.स्कूल एवं
प्रेमनगर दुर्गा मंच,वार्ड क्रमांक 15
देवार पारा आं. बां.एवं करहीडीह एस.एस.के.
वार्ड क्रमांक 16 सिकोला बस्ती आंगनबाड़ी एवं
सिकोला आयुष बिल्डींग,वार्ड क्रमांक 57
बाम्बे आवास आं.बा. केन्द्र वार्ड क्रमांक 58
स्वास्थ्य केन्द्र उरला वार्ड क्रमांक 17 एस. एस. के. शांती नगर आंगन बाड़ी शांती नगर वार्ड क्रमांक 18 आशा नगर आंगनबाड़ी 1,
वार्ड क्रमांक 19
दुर्गामंच कैलाश नगर
उडिया बस्ती आं. बा.वार्ड क्रमांक 20 आदित्य नगर आ.बा. 1वार्ड क्रमांक 21 आशा नगर तितुरडीह एवं तिरडीह एस. एस. के.वार्ड क्रमांक 22 गांधी चौक आ.बा.आ.बा.कैलाश नगर नशा मुक्ति वार्ड क्रमांक 59
कातुलबोर्ड आ.बा.एवं
आ.बा. केन्द्र 01वार्ड क्रमांक 60
कातुलबोर्ड बटालियन,वार्ड क्रमांक 29
राधा कृष्ण मंदिर आ.बा. वार्ड क्रमांक 30 जिला आयुष विंग आ.बाड़ी वार्ड 30 वार्ड क्रमांक 31आपापुरा आ.बा. 1वार्ड क्रमांक 32
ब्राम्हण पारा आ.बा. 1वार्ड क्रमांक 33
तुलसी चौक आ.बा. 1,
वार्ड क्रमांक 34 कंडरा पारा वार्ड नं. 34 आं.बा.
आ.बा. वार्ड 34 वार्ड क्रमांक 35
बजरंग नगर आ.बा.एवं
आ.बा.वार्ड 35
वार्ड क्रमांक 36 आ.बा. वार्ड 36
कृष्णा धर्मशाला वार्ड क्रमांक 37
मिलपारा एवं राम मंदिर आ.बा.
आ.बा.37 वार्ड 38
मिलपारा आं. बा. 1,
वार्ड क्रमांक 39 आ.बा. 1 वार्ड 39,वार्ड क्रमांक 40 मोची पारा आं. बा. वार्ड 40 एवं सिविल लाइन आ.बा. वार्ड क्रमांक 41 केलाबाड़ी आंगनबाड़ी एवं
सुराना कॉलेज वार्ड क्रमांक 42
शिव मंदिर आं. बा. 1 एवं
स्टेडियम के पास आ.बा.वार्ड क्रमांक 43 मुक्त नगर आं. बा.
43 वार्ड क्रमांक 44 अंबेडकर भवन घासीदास नगर एवं गुरू घासीदास एस. एस. के.
वार्ड क्रमांक 45 आ.बा. वार्ड 45 आ.बा. 02
वार्ड क्रमांक 48 पुलिस अस्पताल वार्ड वार्ड क्रमांक 47आ.बा रायपुर नाका एवं पांच बिल्डींग शिव मंदिर,वार्ड क्रमांक 46 दुर्गा मंच पदमनाभपुर,
वार्ड क्रमांक 48 उत्कल नगर आंगन बाड़ी,वार्ड क्रमांक 50 बोरसी भांठा एवं जोन कार्यलय,एवं
बोरसी भांठा आंगन बाडी चौक आं. बां.वार्ड क्रमांक 51 सुभाष चौक आ.बा, एवं
वृन्दानगर बोरसी आ.बा.वार्ड क्रमांक 52 आ.बा. केन्द्र,
वार्ड 53 पोटिया एस. एस. के. गायत्री नगर एवं
यूपीएचसी पोटिया,वार्ड क्रमांक 54 पोटिया आ. बाड़ी स्कूल के अलावा वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव एस,एस.के सहित कुल 90 केंद्र बनाए गए है।
हितग्राहियो से अपील आने वार्ड के नजदीक केंद्र में पहुँचकर टीकाकारण का लाभ उठा सकते है।