अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु एवं क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद के द्वारा एक विशेष टीम तैयार किया गया।
दिनांक 07/08/2022 को थाना बालोद के बनाये गये टीम के द्वारा संध्या पेट्रोलिंग करते समय सुचना प्राप्त हुआ कि
दो अज्ञात व्यक्ति अंग्रेजी शराब दुकान के पास मेन रोड में आम जगह पर लोगों को डरा धमका कर चाकू व कैंची से आने जाने वाले लोगो को भयभीत कर रहा है कि
सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने से अपना अपना नाम 01. – शैलेन्द्र पिल्ले पिता राजू पिल्ले उम्र 24 साल साकिन पाण्डे पारा बालोद
थाना व जिला बालोद, 02. देवनारायण बघेल पिता पुनउ राम बघेल उम्र 32 साल साकिन जवाहर पारा बालोद थाना व
जिला बालोद उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना बालोद में अपराध क्रमांक 352/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध क्रमांक 352/2022 धारा आरोपीगण धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम
01. शैलेन्द्र पिल्ले पिता राजू पिल्ले उम्र 24 साल साकिन पाण्डे पारा बालोद थाना व जिला बालोद, 02. देवनारायण बघेल पिता पुनउ राम बघेट उम्र 32 साल साकिन जवाहर पारा बालोद थाना व जिला बालोद
01 नग चाकू एवं 01 नग कैंची बरामद सामग्री