स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को सुबह साढ़े सात बजे से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस स्वतंत्रता दिवस में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल/कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक,
विद्यार्थी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। बताया गया है कि यह दौड़ गांधी चौक (सिटी कोतवाली) से शुरू होकर गोलबाजार, घड़ी चौक, भगवती लॉज,
देवश्री टॉकीज रोड, शिव चौक, सेंचुरी गार्ड से पुनः गांधी चौक में समाप्त होगी। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिलेवासियों से अपील की है कि
स्वतंत्रता दौड़ में स्वस्फूर्त शामिल होकर राष्ट्रीय पर्व के आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करें।