नगर निगम रिसाली क्षेत्र ग्रामडुंडेरा(वार्ड35/36) सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा के निर्विरोध अध्यक्ष केशव महिपाल एवं समाज के सभी पदाधिकारीगण
गृह मंत्री आदरणीय ताम्रध्वज साहू एवं पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू से सौजन्य मुलाकात किया और सामाजिक उत्थान की चर्चा करते हुए मंत्री के जन्मदिवस की उपलक्ष पर
सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक सत जोड़ा जय स्तंभ का प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट समाज द्वारा प्रदान किया गया,
जिसे मंत्री प्राप्त करते हुए हर्षोल्लास के साथ , निर्विरोध अध्यक्ष केशव महिपाल एवं सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिए।
उपस्थित सतनामी समाज पदाधिकारी गण* *अध्यक्ष* केशव महिपाल *उपाध्यक्ष* रामेश्वर बघेल, विक्की मनहरे, ओम प्रकाश कोसरे, योगेश महिपाल, *महासचिव* सुनील बंजारे,
कोषाध्यक्ष रामेश्वर महिपाल, सह सचिव चंद्रशेखर बंजारे जी, साथ ही सामाजिक महिला *अध्यक्ष* श्रीमती शिवकुमारी जोशी,
उपाध्यक्ष श्रीमती विमला मांडले, सचिव श्रीमती नेहा मनहरे, एवं चित्ररेखा तथा सतनामी समाज डुंडेरा के सदस्यगण उपस्थित होकर
कैबिनेट मंत्री को जन्मदिवस की पुनः शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सामाजिक उत्थान हेतु आशीर्वाद प्राप्त किए।