रायपुर – आज 5 अगस्त 2022 को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जीआईजेड और बीएमटीपीसी के सहयोग से बेबीलोन इंटरनेशनल होटल रायपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आर.के. चौबे मुख्य अभियंता रायपुर नगर निगम एवं संजीव जैन मुख्य अभियंता क्रेडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण में सुडा, एनटीपीसी, यूएडीडी , नगर निगम, नगरीय प्रशासन, हाउसिंग बोर्ड और हुडको के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में थर्मल कम्फर्ट इन अफोरडेबल हाउसिंग की जानकारी विषय विशेषज्ञ श्री कौशल लोदया और सुश्री अमरदीप कौर द्वारा दी गई।
विशेषज्ञ द्वारा विशिष्ट नवीन निर्माण प्रौद्योगिकियों के साथ सभी 6 लाइट हाउस परियोजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति दी गई
बीएमटीपीसी दिल्ली से सी एन झा ने प्री-फैब्रिकेटेड सैंडविच पैनल सिस्टम पर विस्तृत चर्चा की, जिसका उपयोग लाइट हाउस प्रोजेक्ट इंदौर में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूक करना एवं तेजी से निर्माण कैसे किया जा सकता है,
इसके बारे में जागरूक करके निर्माण क्षेत्र में एक आदर्श बदलाव करना है।