दुर्ग। प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्गग्रामीण विधानसभा के विद्यायक ताम्रध्वज साहू अपना जन्मदिन इस बार कार्यकर्ताओं के बीच जाकर मनाएंगे .
मंत्री श्री साहू 06 अगस्त को अपने मिनाक्षी नगर निवास मे भेंट स्वीकार करने के.बाद लगभग दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जाकर ग्रामीण और कार्यकर्ताओं के बीच भेंट मुलाकात कर जन्मदिन की खुशियां. बाटेंगे.
साहू ग्राम रसमड़ा ,भोथली , जजंगिरी ,उतई ,रिसाली में कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाएंगे.जिसमें क्षेत्र के आम जनता समस्त सरपँच /पंच गण,समस्त जनपद सदस्य ,जिला कांग्रेस के सभी प्रतिनिधि, ब्लॉक कांग्रेस के प्रतिनिधि ,
जोन प्रभारी,सेक्टर प्रभारी,बुथ अध्यक्ष सभी प्रकोष्ट के प्रतिनिधि ,पदाधिकारी ,राजीव युवा मितान क्लब ,गौठान अध्यक्ष के सभी सदस्य गण अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 6 अगस्त
सुबह 9 से 12 बजे – दुर्ग निवास
दोप. 12.10 बजे – शकुंतला मंगलम
दोप. 12.30 से 1.30 – रसमड़ा
दोप. 02.00 से 3.00 – भोथली
दोप. 3.00 से 4.00 – जंजगिरी
शाम 5.00 से 6.00 – उतई
शाम 6.10 – मधुरिमा रिसाली
शाम 6.20 – सामु.स्वा.केन्द्र रिसाली का शुभारंभ
शाम 7.00 – रूआबांधा बस्ती
शाम 7.30 से 8.30 – रिसाली आजाद चैक
रात्रि 9.00 – दुर्ग निवास मिनाक्षी नगर में रहेंगे