मोर महापौर मोर 34 वें दिन मौलाना अब्दुल
रायपुर – आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 34 वें निगम जोन 4 के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 के नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर में शिविर लगाया गया। आज के षिविर में प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में विषेष रूप से उपस्थित रहे,
महापौर श्री एजाज ढेबर ने मंच से दिनांक 27 जून 2022 से 6 अगस्त 2022 तक आयोजित मोर महापौर मोर द्वार आयोजन की 34 दिनों की उपलब्धियों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके मोर महापौर मोर द्वार के विषेष आयोजन का शुभारंभ किया। श्री गणेश छ.ग. राज्य के राजगीत से हुआ।
छत्तीसगढ की लोक कलाकार आरू साहू ने सुमधुर स्वरों में छत्तीसगढी गीतों की सुन्दर प्रस्तुति करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महापौर एजाज ढेबर के अनुरोध पर रायपुर नगर पालिक निगम को विविध कार्यो के लिये छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 10 करोड़ रू. का अनुदान देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने नियमितिकरण योजना लागू होने से नगर निगम रायपुर की ओर से राज्य शासन के कोष में मिलने वाली आय में से 25 प्रतिषत राषि नगर पालिक निगम रायपुर को प्रदान करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने शासन की योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया। उन्हें बधाई दी एवं कार्य को लगन से करके आगे बढ़ने का प्रण लेने आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने मंच पर मोर महापौर मोर द्वार के वार्ड शिविरों के दौरान इस उत्कृष्ट कार्य करने वाले रायपुर जिला प्रशासन एवं रायपुर नगर पालिक निगम प्रषासन के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा मंच से नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने की ।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ शासन की विविध लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया के करकमलों से रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा विगत 27 जून 2022 से मोर महापौर मोर द्वार अभियान प्रारंभ किया गया।
सभी वार्डो में शिविर लगाकर एवं मेयर आंन काल की सुविधा नागरिको को देकर वार्डो में जाकर नागरिको से समस्याएं पूछकर उसका हर संभव तरीके से त्वरित निदान करके समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सहज व सरल रूप से छ.ग. शासन एवं मुख्यमंत्री की मूल लोककल्याणकारी भावना के अनुरूप शासन की योजनाओं के माध्यम से त्वरित रूप से सभी पात्र लोगो को लाभान्वित करने का कार्य किया गया।
स्वामी आत्मानंद विषिष्ट अंग्रेजी माध्यम शालाओं में प्रवेष हेतु 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। एनयूएलएम के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्गो, महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को 5 करोड रू. की ऋण राशि आवेदन पर तत्काल स्वीकृत करके शिविर में पात्रों को प्रदान की गई है।
समाज कल्याण विभाग से निःशक्तजनों को तत्काल दस्तावेज परीक्षण कर व्यवहारिक आवश्यकता हेतु बैटरी युक्त ट्रायसिकल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र प्रदत्त किये गये है। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने विभिन्न शिविरों में स्वतः पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का लोककल्याणकारी कार्यो के त्वरित क्रियान्वयन हेतु मार्ग दर्शन किया है।
विधायकगणों ने समुचित मार्गदर्षन कर जरूरतमंदों को विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराई है। शिविरों के माध्यम से लगभग ढाई करोड रू. आवश्यक एवं महत्वपूर्ण विविध विकास कार्यो हेतु शिविर स्थल पर स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में एमएमयू के माध्यम से सैकड़ों लोग शिविर में निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके प्रत्यक्ष लाभान्वित किये गये है।
आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, राषन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन पर तत्काल बनाकर दिये गये है।
मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के नेताजी सुभाष स्टेडियम के शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुख्य अतिथि के रूप में विशेष उपस्थिति के साथ मुख्य रूप से हुसैन दलवी पीआरओ सीजी, छ.ग. राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा,
रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, छ.ग. योग आयोग अध्यक्ष एवं निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेष शर्मा, रायपुर कलेक्टर डाॅ. सर्वेष्वर नरेन्द्र भुरे, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, सर्वश्री श्रीकुमार मेनन नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी,
सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा, रितेष त्रिपाठी, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, जोन 2 अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, जोन 6 अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, जोन 7 अध्यक्ष मनी राम साहू, जोन 8 अध्यक्ष घनष्याम छत्री, जोन 9 अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, जोन 10 अध्यक्ष आकाश दीप शर्मा,
सामाजिक कार्यकर्ता अषोक राज आहूजा, पार्षदगण, एल्डरमेनगण, गणमान्यजन, निगम अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में आज कुल 1134 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 1127 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 105 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। नये श्रमिक कार्ड 40, नये राशन कार्ड 20 बनाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया।
509 नागरिको को तत्काल आय प्रमाण पत्र बनाकर दिये गये। 100 लोगो को आधार कार्ड बनाकर तत्काल दिये गये। शिवर में 60 नागरिको ने कोविड टीका लगवाया। 20 लोगो को निवास प्रमाण पत्र, 7 लोगो को जाति प्रमाण पत्र दिया गया। 24 नागरिको को मतदाता परिचय पत्र तत्काल बनाकर दिये गये।
एनयूएलएम द्वारा 10 आवेदनों में तत्काल बैंक लिंकेज कर ऋण/आवर्ती निधि योजना से धनादेष स्वीकृत कर प्रदत्त किये गये। सभी 15 पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईल योजना के आवेदन तत्काल स्वीकृत किये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त सभी 13 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से 4 अगस्त तक 34 दिनों में 67 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 29193 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 24709 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण से 25 आवेदन अस्वीकृत किये गये है।
4459 आवेदनों को निदान करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1736 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है । 7078 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 3269 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 1182 लोगों को नया आधार कार्ड, 239 लोगों को वेंडर कार्ड, 241 लोगों को बैंक लींकेज,
45 आवेदकों को नया नल कनेक्शन , खराब नल कनेक्शन को 52 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 11367 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 873 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 99 नये लाईट लगाये हैं। 115 लाईट तत्काल सुधारे गये है ।
151 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। शिविरों में कोविड टीका 1263 लोगों को लगाया गया है । 51 भिन्न स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 250 प्रकरण स्वीकृत हुए है । 878 जाति प्रमाण पत्र, 916 निवास प्रमाण पत्र,
45 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 8 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 75 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 150 आवेदन स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 2826 नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है।
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 427 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 99 करदाता नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है।
5 अगस्त 2022 शुक्रवार को नगर पालिक निगम जोन 8 के संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के पार्षद कार्यालय में दोपहर 2ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 35 वें दिन जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा।
इसके साथ ही महापौर एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 5 अगस्त 2022 शुक्रवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर संत रविदास वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।