दुर्ग शहर – पीडब्लूडी सेक्रेटरी सिद्दार्थ कोमल परदेसी से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा की शिकायत के बाद जीई रोड पर लगे पोल में लाइट लगाने का काम शुरू हो गया।
वोरा ने आज लाइट लगाने के कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा है कि लाइट लगाने का काम तत्काल पूरा किया जाए।
वोरा ने कहा है कि गणेश चतुर्थी से पहले नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक होते हुए शिवनाथ पुल तक स्ट्रीट लाइट चालू हो जाना चाहिए।
गौरतलब है कि दो दिन पहले मंत्रालय में राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। बैठक में वोरा ने प्रमुख मार्गों पर अंधकार होने की शिकायत करते हुए कहा कि पीडब्लूडी द्वारा जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
शहर के बीच से गुजरने वाले जीई रोड पर नए पोल लगा दिये गए हैं, लेकिन अभी तक लाइट लगाने का काम पूरा नहीं किया गया है। जहां लाइट लग गई है, वहां कनेक्शन न होने के कारण सड़कों पर अंधकार है। इसके कारण लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं।
वोरा की शिकायत पर पीडब्लूडी सेक्रेटरी सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने कहा कि इस मामले को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पीडब्लूडी के निर्देश पर पीडब्लूडी के ई एंड एम विभाग ने लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है।
वोरा ने कहा है कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि त्योहारी सीजन में शहर की सड़कों पर अंधेरा न रहे। उन्होंने नगर निगम के अफसरों से भी कहा है कि शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। सड़कों पर अंधकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
वोरा ने किया जीई मार्ग उन्नयन कार्य का निरीक्षण
वोरा ने 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा है कि डिवाइडर पर हरे भरे सुंदर पौधों का रोपण किया जाना चाहिए।
उन्होंने पुलगांव रोड पर डामरीकरण के बाद सड़क की सफाई कराने, रिफ्लेक्टर की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये। वोरा ने कहा कि सड़क उन्नयन और सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्रता से पूरा कर लिया जाए।
चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्य और बारिश के बाद सड़क डामरीकरण सहित अन्य सभी बचे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। वोरा ने डिवाइडर सहित जीई रोड पर मार्किंग आदि कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये।
