दुर्ग/ 4 अगस्त।नगर पालिक निगम, दारा गठित समिति द्वारा अनुसंशित, राजस्व विभाग, नगर पालिक निगम दुर्ग, टैक्स संग्रहण एजेंसी (स्पैरो तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ( प्र.म.आ.यो.) के एमआईएस पोर्टल / सीएलएसएस डेटा से मिलान पश्चात पात्र / अपात्र की सूची आपत्ति दावा हेतु जारी की जा रही है।
जिस किसी व्यक्ति, संस्था अथवा समूह को किसी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा हो तो प्रकाशन के 7 दिवस की अवधि में लिखित रूप से आपत्ति दावा किया जा सकता है।
प्रकाशन अवधि के 7 दिवस के उपरान्त किसी भी प्रकार का आपत्ति दावा अमान्य होगा।मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत पात्र / अपात्र की सूची को विभागीय वेबसाईड www.municipalcoporationdurg.in में देखा जा सकता है
तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है।