वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल हुए।
मंत्रालय में यातायात मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता एवं लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक कुलदीप जुनेजा सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में वोरा ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित गंभीर मुद्दे उठाते हुए समाधान हेतु अपने सुझाव रखे एवं प्रदेश स्तर की समस्याओं का चिन्हांकन करने के साथ ही दुर्ग जिले के लिए भी महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना रोकने ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं, सड़कों पर गड्ढे भरने का अभियान लगातार चले। पेट्रोलिंग टीम बने जो प्रमुख मार्गों से होकर रोज गुजरे और गड्ढे होने पर तत्काल उसी समय गड्ढे भरे जाएं पुलिस, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से कार्ययोजना बनाएं और दुर्घटना वाले क्षेत्र का निरीक्षण कर एक्सीडेंट रोकने की दिशा में पुख्ता काम करें।
जिन स्थानों पर सड़कें नेशनल हाईवे पर मिलती हैं, वहां गति नियंत्रित करने के पुख्ता उपाय किये जाएं। शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त दल बनाया जाए।
सड़कों पर अतिक्रमण,अवैध होर्डिंग्स,स्ट्रीट लाईट, निर्माणाधीन मार्गों में बेहतर सुरक्षा, राजकीय मार्गों के उन्नयन एवं चौड़ीकरण जैसे प्रादेशिक मामलों को बताने के साथ ही उन्होंने दुर्ग जिले के लिए विशेष तौर पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने
सभी चौक चौराहों में सिग्नल सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता, समय-समय पर रोड साइड में मार्किंग,मालवीय चौक, जेल तिराहा, महाराजा चौक, शहीद चौक, करहीडीह चौक, पटेल चौक, मिनीमाता चौक में ट्रैफिक सिग्नल, एवं सड़क किनारे पड़े बिल्डिंग मटेरियल, कंडम गाड़ियों और अवैध होर्डिंग्स की भरमार की समस्या से निपटने शिफ्टिंग के साथ-साथ रोड़ सेफ्टी के कार्यों जैसे कैट आई, पेड़ों की रंगाई-पोताई के कार्य कराए जाने पर जोर दिया।
उन्होंने पशुधन संरक्षण एवं सुरक्षा के साथ ही जान माल की हानि रोकने मवेशिवों को रेडियम पट्टी पहनाने का विशेष अभियान चलाने का अगग्रह किया। धमधा ओवर ब्रिज एवं पुलगांव ब्रिज के साथ ही उन्होंने महमरा एनीकट पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम करवाने जोर देते हुए कहा कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने सजगता एवं प्रशासनिक कसावट जरूरी है।
गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य वोरा की मांग पर ही पुलगांव ब्रिज के अंधकार को दूर करने हाई मस्ट लाइट एवं शहर के समस्त ओवरब्रिज में डिवाइडर एवं फेंसिंग लगाने 2.3 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी।

