दुर्ग_ जिला साहू संघ दुर्ग का प्रथम परिचयात्मक बैठक नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू की अध्यक्षता में साहू सदन केला बाड़ी दुर्ग में संपन्न हुआ।
जिला साहू संघ दुर्ग के त्रिवार्षिक आम चुनाव जून में संपन्न हुआ था जिसमे नंद लाल साहू अध्यक्ष, कृष्णा साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती दिव्या कलिहारी उपाध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित हुए थे।निर्वाचन पश्चात् पहला बैठक आज दुर्ग साहू सदन अयोजित किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना किया गया। आयोजित पहले बैठक में निर्वाचित एवम् मनोनीत जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य गण सभी ने अपने सामाजिक अनुभव के साथ परिचय दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे नंदलाल साहू जी ने मनोनीत समस्त प्रकोष्ठों के संयोजक गणो से विस्तार हेतु चर्चा किए बैठक में जिला साहू संघ के सलाहकार शभीखम साहू , लखन साहू ,रमेश साहू ने भी अपने विचार रखें ।
कार्यक्रम का संचालन जिला के महासचिव राकेश साहू तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी ने किया उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साहू , मंजू साहू , डॉ अनिल साहू , कोषाध्यक्ष दिलीप साहू, संगठन सचिव TR साहू, शोभाराम साहू, गैंद कुमारी।,
प्रचार सचिव लालसिंग साहू , कांता साहू,सहसचिव सुनील साहू, कार्यालय सचिव चंद्रकांत साहू,
मीडिया प्रभारी राकेश साहू, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक टीकाराम साहू ,
प्रभारी जे पी साहू,न्याय प्रकोष्ठ सहसंयोजक श्री देवेंद्र साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती देवी श्री साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू , अधिवक्ता प्रकोष्ठ संयोजक पी आर सार्वा,
चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक कार्यकारणी सदस्य पुरषोत्तम चौधरी एवं समाज के सभी पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे।