पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, के निर्देश पर एवं विश्वास चंद्राकर, अपुअ (यातायात) के मार्ग दर्शन तथा गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)_ के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने के प्रयास में एवम सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए
दिनांक 25.07.22 को भिलाई 03 क्षेत्र में *निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया, प्रभारी यातायात जोन भिलाई 03 एवं सहायक उपनिरीक्षक निर्दोष ऐक्का के द्वारा अपनी-अपनी टीम के साथ सिरसा गेट चौक पर बसों के द्वारा सर्विस रोड मार्ग से चौक क्रॉस करते पाए जाने पर चलानी कार्रवाई की गई ,
ये वो बस है जो जल्दी के चक्कर मे वाहन को सर्विस रोड से क्रॉस करते हैं। उक्त कार्यवाही के दौरान 07 बसो के उपर मोटर व्हीकल एक्ट के* तहत कार्यवाही कर 3000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। यह कार्यवाही आगे निरंतर रूप से जारी रहेगा।