पोटिया कला के वार्ड वासियों द्वारा वहां के वार्ड क्रमांक 54 के प्राचीन शीतला तालाब परिसर में हो रहे अनैतिक कार्यों के लिए जनदर्शन में आवेदन लगाया गया है। इसमें आवेदक का कथन है कि
पोटिया कला में स्थित यह प्राचीन शीतला तालाब पूर्वजों ने श्रमदान कर बनाया है और इसकी पवित्रता और प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा संकल्प भी समय-समय पर लिया जाता है।
परंतु कुछ आसमाजिक तत्वों द्वारा इस तालाब को और इसके आस-पास के परिवेश को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है। उपद्रवी तत्वों द्वारा सुबह से लेकर रात तक तालाब की पचरी में सामूहिक रूप से नाशापान किया जाता है और इस स्थल को जुए का अड्डा बना लिया गया है।
पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते उनमें किसी प्रकार का खौफ या भय नहीं है। इसलिए आवेदक का कलेक्टर से निवेदन है कि समय-समय पर तालाब परिक्षेत्र में यदि पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण या पेट्रोलिंग कराई जाए तो
भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव और इस दिशा में सकरात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
कलेक्टर ने आवेदन की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी से इसके संबंध में जानकारी मंगवाई है और वस्तु स्थिति अनुरूप कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।