चंडी शीतला मंडल भाजपा इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी, हमारे प्रेरणाश्रोत श्रध्ये डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर आज वार्ड क्र. 12, बैंक कालोनी दुर्ग के रिक्त उद्यान मे 51फलदार वृक्षारोपण कर डॉ मुखर्जी जी बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी जी,प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री शिव चंद्राकर जी, जिला महामंत्री ललित चंद्राकरजी , जिला मंत्री दिनेश देवांगन जी, मंडल अध्यक्ष शेखर चंद्राकर, मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, मंडल मंत्री कार्यक्रम प्रभारी एवं मंडल मंत्री पार्षद अजीत वैद्य,पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश मेश्राम, कोषाध्यक्ष गोविंद देवांगन,
युवा मोर्चा अध्यक्ष राजा यादव, गोलू पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जांगिड़,रंजीत रावत, राजेन्द्र सिंह चौहान, संदीप कहार, संजना चौबे, सोनिका रेवत कर, अंबा ठाकुर, सर्जन मलिक,सोनालिका रेवतकर,
दिनेश्वरी तुरकर, शैलेंद्र, अंत गुरु, जीवन सिंदूर, प्रफुल्ल,सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।
भाजपा के प्रेरणा स्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 121 वी जयंती के उपलक्ष में भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज चंडी शीतला मंडल द्वारा डॉ मुखर्जी जी की जयंती को यादगार बनाने पौधारोपण किया गया
इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक देश दो प्रधान के विरुद्ध आवाज उठाते हुए तत्कालीन नेहरू जी की सरकार को छोड़कर कश्मीर में जाकर धारा 370 हटाने जो आंदोलन का शंखनाद कर अपने प्राणों की आहुति दिया था
उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया है और उनके एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना भी अब साकार हो रहा है भाजपा अपने महापुरुष के विचारधारा के बल पर ही आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जानी जाती हैं और यह हम प्रत्येक कार्यकत्ताओं के लिए गर्व की बात है कि
हमारे पास डॉ मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान विचारक व बलिदानी पुरुषों विचारधारा रूपी पूंजी है ऐसे में आज मुखर्जी जयंती पर पर्यावरण को बचाने पेड़ लगाकर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने पुनीत कार्य किए है।