माँ भारती के अमर सपूत, भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता व विचारक, महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक तथा भाजपा के पथ प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती के अवसर पर
कसारीडीह बोरसी भाजपा मंडल अंर्तगत वार्ड क्र.54, आबादीपारा, पोटियाकला के गौरी गौरा चौक में आत्म निर्भर दिव्यांग सफाई मित्र पेखलाल चंदानिया, मंगतीन चंदानिया, ई रिक्शा चालक रुकेश साहू एवं सिलाई कढ़ाई कर जीवन यापन करने वाली सुमन साहू को अंग वस्त्र व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महान विभूति, हमारे पुरोधा मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया एवं ततपश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने क्रमशः पुष्पांजलि अर्पित किये ।
इस अवसर पर जिला संयोजक एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष विनायक नातू जी ने अपने सम्बोधन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के राष्ट्र प्रेम व उनके जम्मू कश्मीर प्रति योगदान विषयक जानकारी देते हुए कहा कि मुखर्जी जी स्वतंत्र भारत के प्रथम शहीद थे
उनके त्याग, तपस्या व बलिदान के कारण ही भारत राष्ट्र दो प्रधान, दी विधान व दो निशान से मुक्त होकर एक सशक्त राष्ट्र के रूप आगे बढ़ते हुए विश्व गुरु बनने जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पोषण साहू व आभार राकेश यादव ने किया ।
जिला कार्यकारिणीय सदस्य संजय बोहरा, रामावतार साहू, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, पोटियाकला के प्रथम पार्षद रामस्वरूप जोशी, पूर्व पार्षद श्रीमती सविता साहू, कुंजलाल साहू, शिवकुमार साहू, काशी यादव, मंडल मंत्री संजय शुक्ला, मोहन बागुल,
आई टी सेल संयोजक मनोज यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या यादव, उपाध्यक्ष मीना वर्मा, सुनेति साहू, गजरा निषाद, शालिनी साहू, शैल साहू, उमा साहू, प्रेमलता साहू, केशरी साहू, रमशीला साहू , लता साहू सहित वार्डवासी उपस्थित रहे ।