दिनांक 07/07/2022 से दुर्ग पुलिस के द्वारा मकान किरायेदार सत्यापन एवं कालोनी चेकिंग अभियान आरंभ किया जा रहा है । अतः आप सभी शहरवसियों से अपील है कि
आप अपने अपने किराएदारों का सत्यापन उपलब्ध कराये गये फार्मेट में अतिशीघ्र अपने सम्बंधित थाना चौकी में कराना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा समस्त रेसीडेंशियल सोसायटी कमेटीयों को भी निर्देशित व अपील किया जाता है कि अपने सोसायटी में इसका कड़ाई से पालन कराएँ।
आप सभी की सुविधा के लिये फार्मेट को नीचे दिया जा रहा है, कृपया तत्काल भर के नजदीकी थाना में जमा करें।