तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूद्र कुमार(मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी/ग्रामोद्योग तथा पूर्व महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू व पूर्व हस्तसिल्पबोर्ड के अध्यक्ष दीपक ताराचंदसाहू प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष माननीय टहल साहू आदि उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू उपाध्यक्ष मिलाप साहू व महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रीना साहू व उनकी टीम को प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू जी के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही साथ भिलाई 3 परी क्षेत्र के अध्यक्ष अंगत साहू व चरोदा परीक्षेत्र के अध्यक्ष विनोद साहू उनकी टीमों को भी शपथ ग्रहण कराया गया।
अवसर पर रूद्र कुमार के द्वारा साहू समाज को 20 लाख रुपए लागत के भवन सौगात भेंट की। इस कार्यक्रम पर दुर्ग ग्रामीण महिला कांग्रेस तुलसी साहू अध्यक्ष जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू प्रदेश महामंत्री लखनलाल साहू
महिला कांग्रेस अध्यक्ष तारकेश्वरी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू प्रदेश के सलाहकार रमेश कुमार साहू पूर्व महामंत्री प्रेम लाल साहू सह सचिव रामकुमार साहू प्रदेश युवा के पदाधिकारी सूरज साहू समेत कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ आदि लोग उपस्थित थे।