अरुण वर्मा फौजी के ज्येष्ठ सुपुत्र अविनाश वर्मा (रानू)का आकस्मिक निधन हो गया है जिसका अंतिम संस्कार दिनांक 03/07/2022 दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे पोटिया कला मुक्तिधाम में किया जाएगा ।
शोकाकुल
अरुण वर्मा फौजी( पिता
अजय वर्मा नेता प्रतिपक्ष ( चाचा)
बिजे वर्मा (चाचा)
तुलाराम वर्मा जूगनू (चाचा)
(कुर्मी बाड़ा) पोटिया कला दुर्ग
अविनाश वर्मा अपने घर के बड़े बेटे थे घर के लोग उसे प्यार से रानू कहकर पुकारते थे अविनाश वर्मा के दो माह के एक छोटा सा बच्चा भी हैं। जिसका नाम करण एवं छठ्ठी का कार्यक्रम भी अभी नहीं हुआ हैं
अविनाश भाई के चले जाने से पुरे परिवारजनों , परिचितों, मोहल्लों एवं निवास क्षेत्र में शोक कि लहरें के साथ ही मातम सी छाई हुई हैं। अविनाश वर्मा का यूं असमय अचानक चले जाने से परिवारजनों एवं शुभचिंतकों के लिए एक अपूर्ण क्षति पहुंची हैं
ईश्वर अपने चरणों में स्थान देने के साथ ही उनकी दिव्य आत्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करे एवं उनके शोकाकुल परिवारजनों को दुःख सहने कि शक्ति प्रदान करने कि कृपा करें
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के भतीजे अविनाश वर्मा पिता अरुण वर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी न्यू आदर्श नगर (गायत्री नगर )कुर्मी बाड़ा दुर्ग हैं।
आप लोगों को ज्ञात होगा कि अविनाश वर्मा कुछ दिनों पहले अपने मामा के यहां मंड़ला मध्य प्रदेश फैमली के साथ घुमने जाने के दौरान वहीं से पर्यटन स्थल सशस्त्र धारा घुमने गये और वहां नर्मदा नदी में स्नान करने को मन भाने लगे ऐसा लग रहा था
मानो गंगा मैया आवाज देकर उन्हें पुकारी हो अचानक नदी में पानी के तेज बहाव होने के कारण पानी में बहने लगे दिखाई नहीं देने से वहां उपस्थित परिवारों के मन घबराने लगे
वहां उपस्थित परिवारों ने जोर शोर से चिख पुकार के साथ आवाज लगाने लगे फिर आसपास के लोगों एवं पुलिस कि सहयोग से गोताखोर के माध्यम से उन्हें खोजबीन किये
लेकिन देर रात तक पता नहीं चलने से परिवारजनों कि चिंताए बढ़ने लगे तत्पश्चात बाहर से फोर्स बुलाकर ढ़ुढ़ने का प्रयास किया गया आखिर दुसरे दीन बड़ी मकतसक के बाद देर शाम तक अविनाश वर्मा का पता चला
उनको खोजबीन करने में लगभग 30 तीस घंटों के कोशिश करने के बाद पानी के अंदर चट्टानों में फंसा हुआ मिला पानी के अंदर पत्थरों में फसने एवं दम घुटने से उनकी मृत्यु हुई हैं।
आज अविनाश वर्मा हमारे बीच नहीं रहे अविनाश वर्मा बहुत ही सरल स्वभाव एवं मिलन सार व्यक्तित्व के साथ ही वे दिल के बहुत हीं धनी व्यक्ति थें आज तक वह किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया
सभी लोगों के साथ चाहें वह व्यक्ति छोटा हो या बड़ा हो सभी लोगों से सम्मान जनक व्यवहार करते नजर आए…
हम उन्हें नमः आंखों से भावभीनी विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।