दुर्ग जिला – नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के भतीजे अविनाश वर्मा पिता अरुण वर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष न्यू आदर्श नगर ( गायत्री नगर ) कुर्मी बाड़ा दुर्ग शहर निवासी हैं।
सुत्रो के अनुसार पता चला हैं कि कुछ दिनों पहले अपने मामा के यहां फैमली के साथ घुमने जिला मंड़ला मध्य प्रदेश गये वहां अपने मामा लोगों के साथ घुमने किसी पर्याटन क्षेत्र सशस्त्र धारा नर्मदा नदी गये
वहां नदी वह झरनें को देखने के बाद नहाने कि इच्छा किया गया होगा तत्पश्चात नदी में नहाने के लिये अपने मामा एवं उनके बेटे के साथ नदी में नहाने चले गये बड़ी आनंद एवं उमंग के साथ नदी में तैराकी का लुत्फ उठा रहा था तभी अचानक नदी का बहाव तेज गति होने से अविनाश वर्मा नदी के पानी में बहने लगने लगे
किसी भी तरह से उनके मामा और बेटे ने नदी के बहाव से बचते हुए बाहर आ गये और उधर अविनाश वर्मा पानी के बहाव में बहते हुए गहराई कि तरफ जाने लगे कुछ समय बाद अविनाश वर्मा दिखाई नहीं देने पर उनके मामा और उनके बेटे द्वारा जोर शोर से आवाज के साथ आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना देने लगे
और पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से पानी के अंदर एवं दुर दराज तक अविनाश वर्मा को ढ़ुढ़ने के प्रयास किए गये उसके बाद भी देर शाम तक कहीं पर भी पता नहीं चलने से पुरे परिवार परिचितों एवं आसपास के चाहने वालों लोग क्षेत्र में मायूसी छाई हुई है
जिस समय से परिवार में खबर मिली हैं। कि अविनाश वर्मा नदी में स्नान करने के दौरान पानी में डूब गये हैं। और खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला हैं।उसी समय से लेकर शाम तक नेता प्रतिपक्ष एवं उनके परिवारजनों से मिलने लोगों के भीड़ देखने को मिला
एवं सभी लोगों के साथ उनका व्यवहार भी बहुत ही नम्र धनी व्यक्तित्व व अच्छा सरल स्वभाव मिलन सार व्यक्ति हैं।
अविनाश वर्मा लगभग सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि कालीन तक नहीं मिलने से परिवारजनों एवं सभी लोगों को उनकी चिंता सताने लगी हैं। अभी अविनाश वर्मा को ढ़ुढ़ने में लगभग 10 घंटों से ऊपर हो गया हैं।
अविनाश वर्मा का एक से दो वर्ष पहले ही शादी हुआ हैं और उनका एक छोटा सा दो माह का बच्चा भी हैं।
और उसे ढ़ुढ़ने में और कितना वक्त लगेगा अभी कहने को मुश्किल हैं। फिल हाल अभी अविनाश वर्मा कि खोजबीन जारी हैं।
परिवारजनों एवं शुभ चिंतकों द्वारा उनके आने एवं मिलने कि बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं