दुर्ग कुम्हारी – आज के समय में ज्यादातर युवा (Youth)शारीरिक तौर पर फिट और स्वस्थ्य(fit and healthy) रहने के लिए हर तरह की कोशिश करता है। महंगे जिम जाने तक में लोग परहेज नहीं करते।
कम संसाधन के बावजूद मोटी रकम वसूलने कई सारे जिम संचालित हो रहे हैं, ऐसे में कुम्हारी नगर पालिका (Kumhari Municipality)ने एक बेहतर प्रयास किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel)के निर्देशन पर कुम्हारी में अत्याधुनिक जिम संचालित किया गया है। जहां महज 300 रुपए की छोटी सी कीमत के बदले संसाधनों से परिपूर्ण जिम में आप अपने सेहत और शरीर का बेहतर ख्याल रख सकते हैं।
आधुनिक भारत और भौतिकवादिता से भरी जिंदगी में मेहनत करना, पसीना बहाना भी कठिन हो गया है। सुबह उठने से रात में सोने तक इंसान काफी कुछ करता है, लेकिन शारीरिक मेहनत नहीं कर पाता।
जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां जिंदगी में एक समयांतराल के बाद आती हैं। तो वहीं बड़ी तादाद में युवाओं ने शारीरिक मेहनत और पसीना बहाने के लिए जिम को बेहतर विकल्प बना लिया है।