: दुर्ग जिले के ग्राम अंजोरा, ढाबा, भेड़सर के मध्य सिचाई विभाग के अधिनस्थ भेड़सर बांध है, जहां पिचिंग व नहर लाईनिंग का कार्य चल रहा है
जिसमे ठेकेदार व विभागीय सब इंजिनियर के द्वारा बांध का मुरुम अवैध तरीके से खोद कर लगभग 2000 ट्रिप मुरुम चोरी कर अवैध तरीके से प्रयोग किया गया व बाहर बेचा गया है। साथ ही बांध के स्वरूप को बिगाड़ दिया गया है।
प्राप्त जानकरी के मुताबिक दुर्ग जिले के ग्राम अंजोरा, ढाबा, भेड़सर के मध्य सिचाई विभाग के अधिनस्थ भेड़सर बांध है, जहां पिचिंग व नहर लाईनिंग का कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार व विभागीय सब इंजिनियर के द्वारा बांध का मुरुम अवैध तरीके से खोद कर लगभग 2000 ट्रिप मुरुम चोरी कर अवैध तरीके से प्रयोग किया गया व बाहर बेचा गया है।
साथ ही बांध के स्वरूप को बिगाड़ दिया गया है। उक्त बांध जो को शासन की संपत्ती है, उसको नुकसान पहुचाना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 2 (ख) (सरकारी संपत्ती के नुकसान पहुचानें) के तहत दण्डनीय अपराध है। साथ ही धारा 380 के तहत चोरो धारा 425 के तहत शासकिय संपत्ती को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण दर्ज करे।
महोदय जी, मुरुम चोरी कर रहे ठेकेदार का मशीन जिला खनीज शाखख के द्वारा जप्त किया व सील कर दिया गया है। अतः स्थल निरिक्षण करवाकर प्रकरण बनवाया जाए व विभागीय एफ. आई. आर हेतु निर्देश भी देने की कृपा करें। उक्त बांध में हमारी पैतृक भूमी 25 एकड़ शासन द्वारा अधिग्रहित की गई थी, साथ ही ग्रामवासीयों की सैकड़ों एकड़ भूमी भी अधिग्रहित की गई है।
कार्यवाही की मांग-
अवैध तरीके से मुरुम चोरी करने वाले ठेकेदार व विभागीय सब इंजिनियर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए आवेदक धर्मेश देशमुख और आकाश सेन के द्वारा
जल संसाधन विभाग दुर्ग के ई ई, जिलाधीश दुर्ग और पुलिस अधीक्षक दुर्ग के समक्ष आवेदन कर मुरुम चोरी में सम्मिलत ठेकेदार और अन्य के विरूद्ध एफ आई आर व अन्य विभागीय कार्यवाही करने की मांग किया हैं |